Home भदोही पत्रकार की मेहनत रंग लाई, जागा लोक निर्माण विभाग।

पत्रकार की मेहनत रंग लाई, जागा लोक निर्माण विभाग।

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही। डीघ ब्लाक के दानीपट्टी में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से सडक के किनारे गढे माइल स्टोन व लगे बोर्ड पर गलत दूरी की पत्रकार द्वारा शिकायत करने पर लोक निर्माण विभाग ने बोर्ड पर लिखी दूरी को सही किया।
मालूम हो कि कौलापुर-सेमराध मार्ग पर दानीपट्टी गांव में लगा माइल स्टोन पर एक तरफ सेमराध 6किमी तथा दूसरी तरफ कौलापुर 7किमी लिखा है जो सही है। लेकिन विभाग ने इसी माइल स्टोन के पास ही एक बडा सा बोर्ड लगाया है जिस पर कौलापुर की दूरी चार और गोपीगंज की दूरी सात दर्शायी गई थी। जो गलत दूरी थी। इसकी शिकायत बेरासपुर निवासी पत्रकार संतोष तिवारी ने विभाग के अधिकारी से मिलकर की लेकिन कोई कार्यवाही न हुई फिर पत्रकार आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की और विभाग की नींद खुली और आनन-फानन उस बोर्ड पर लिखी गई गलत दूरी को सही करके लोक निर्माण विभाग ने अपना काम पूरा किया। इस तरह के प्रयास की सराहना पत्रकार की चारों तरफ हो रही है। सच मे यदि लोग अपने हक के लिए जागरूक रहे तो कई समस्या का समाधान हो जाए।

Leave a Reply