Home भदोही भदोही के ये शख्श मुंबई के जिस विद्यालय मे अध्ययन किए थे...

भदोही के ये शख्श मुंबई के जिस विद्यालय मे अध्ययन किए थे उसी मे जज की भूमिका निभाए

हमार पूर्वांचल

ठाणे: स्टेशन से पूर्व मे कोंपरी स्थित राजेन्द्र पाल हिन्दी हाईस्कूल में दसवीं कक्षा तक शिक्षण ग्रहण किये माणिकपट्टी, भदोही जिले के उमेश मिश्रा ने 25 अगस्त को अंतरविद्यालयीय काव्य प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका निभाकर सबको चौका दिए है।  बता दें कि इस प्रतियोगिता मे तकरीबन 19 विद्यालयो के सैकङो प्रतिभागियो ने भाग लिया था। इस कार्यक्रम मे उपशिक्षणाधिकारी एस एस पाटील, ठाणे शहर भाजपा अध्यक्ष संदीप लेले, वरिष्ठ कवि एन बी सिंह नादान, पूर्व प्रधानाचार्य आर एस यादव के अलावा झुनझूनवाला कालेज के प्रोफेसर सी पी सिंह का भी आगमन हुआ था।

विद्यालय में आयोजित काव्य गोष्ठी

बतातें चलें कि अध्यक्षीय भाषण के दरम्यान श्री लेले द्वारा पढी गयी उन कविताओ पर काफी तालियाँ बजी जो कविता पूर्वप्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी बाजपेयी द्वारा रचित थी।
गौरतलब हो कि इस प्रतियोगिता का आयोजन बलवंत सिंह द्वारा किया गया था जिसका संचालन कुमुद सिंह मैडम ने किया जिन सबका आभार विद्यालय की प्राचार्या ज्योति बनसोडे मेम ने किया।

Leave a Reply