भदोही। कोईरौना थाना क्षेत्र के बैरीबीसा निवासी बसंतलाल यादव को शनिवार को सोलह साल बाद न्याय मिलने से काफी खुशी हुई और न्यायपालिका पर भरोसा हुआ। मालूम हो कि बसंतलाल यादव ने अपनी पुत्री राजकुमारी की शादी ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के जोरई (खावाबीर) निवासी बेचन यादव के पुत्र ओमप्रकाश यादव उर्फ मुन्ना के साथ की थी। लेकिन ससुरालियों ने दहेज को लेकर राजकुमारी की 27 मई 2003 को हत्या कर दी।
मायके वालों ने इसके खिलाफ शिकायत की और पति ओमप्रकाश, सास रन्नो देवी और ससुर बेचन यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। और शनिवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दोषी पाते हुए पति ओमप्रकाश को साढे तीन साल तथा सास और ससुर को सवा तीन साल की कारावास की सजा सुनाई।
फैसला आने के बाद मायके पक्ष वालों को अपनी बेटी की हत्या करने वालों को सजा दिलाना काफी राहत भरा रहा। और लोगों का न्यायपालिका पर और विश्वास बढा तथा दहेज लोभियों के मुंह पर जोरदार तमाचा है। भले ही बेटी की हत्या हुए 16 वर्ष हो गये लेकिन शनिवार को आए फैसले से बंसतलाल यादव और उनके परिवार को बहुत सुकून मिला।