Home मुंबई पुलवामा में हुए शहीदों को ठाणे में दी गई भावपूर्ण श्रद्धाजली

पुलवामा में हुए शहीदों को ठाणे में दी गई भावपूर्ण श्रद्धाजली

454
1

ठाणे। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 शहीदों की पहली बरसी पर पूरा देश शहीदों को नम आंखों से याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे थे तो वही मुम्बई से सटे ठाणे के वागले इस्टेट स्थित इंदिरा नगर में शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें लोगो ने शहीदों को माल्यार्पण कर कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


गौरतलब है कि श्रद्धाजली कार्यक्रम को आयोजित करने वाले अधिक्तर युवा वर्ग था और सैकड़ो की संख्या में लोगो ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किये। जिसमे ओम नारायण मित्र मंडल के पदाधिकारी चंद्रशेखर विश्वकर्मा ने बताया कि हमारे देश के जवान हमारे और हमारे देश के लिए शहीद होते है, जिनका एक बड़ा कर्ज हमारे ऊपर होता है, लेकिन दुख की बात यह है कि हमारे राजनेता वादा तो जरूर करते है इनके परिवारों की देख भाल करने के लिए लेकिन समय पर वादा को पूरा नही किया जाता। जिससे हमारे शहीद जवानों के परिवार को कई यातनाओ का सामना करना पड़ता है तो वही युवा ब्राइट के पदाधिकारी परवेज खान ने बताया कि हमारे जवानों की शहादत का दुख इसलिए है कि 40 जवान शहीद हुए लेकिन उस विषय पर आजतक कोई कड़ी कार्यवाही नही की गई। आखिर यह राजनेता जवानों के बलिदान और किसानों के मुद्दे पर कब तक अपनी रोटी सकेंगे?

हम जैसे युवाओ को साथ मिलकर शहीद जवानों के परिवार को संभालने की कोशिश करनी चाहिए ताकि शहीद जवानों के परिवार को ऐसा महसूस ना हो कि उनका बेटे का बलिदान व्यर्थ गया।

1 COMMENT

Leave a Reply