बदमाशों की गोली से स्वर्ण व्यवसायी समेत तीन घायल
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के गायत्री नगर बाजार में बुधवार को बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर दुकान में रखा लाखों का आभूषण लूट लिया। सरेआम घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग करते भाग लिए। बदमाशों के फायरिंग में एक राहगीर और एक आटो चालक भी घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी और शाहगंज सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ पुलिस पहुंच गयी।
गायत्री नगर बाजार में श्याम अग्रहरी की अग्रहरी आभूषण केन्द्र की दुकान है। बुधवार को अपराह्न तीन बजे के करीब पांच नकाबपोश बदमाश दो बाइक से श्याम अग्रहरी की दुकान पर पहुंचे। बाइक से उतरते ही चार बदमाश दुकान के अन्दर चले गए। एक बदमाश दुकान के बाहर खड़़ा रहा। दुकान के अन्दर घुसते ही बदमाशों ने लूटपाट करना शुरू कर दिया। दुकानदार श्याम अग्रहरी के विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी। और दुकान में रखा सोने चांदी के लाखों रूपये के जेवरात समेट लिया। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने घेराव करने की कोशिश की तो बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग लिए।
घबराए बदमाशों ने रास्ते में नसीरुद्दीनपुर गांव निवासी आटो चालक विपिन को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली उसके हाथ में लगी। आगे जाने के बाद बदमाशों ने दसगरपारा गांव निवासी साइकिल सवार बरसातू गौतम पर फायर कर दिया। गोली उसके कंधे में लगी। स्वर्ण व्यवसायी समेत तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे।