Home भदोही अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल भदोही ब्लॉक इकाई की बैठक...

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल भदोही ब्लॉक इकाई की बैठक असनाव बाजार मे संपन्न हुई।

648
0

भदोही। बैठक की अध्यक्षता अन्तर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के भदोही ब्लाक के अध्यक्ष शेष धर उपाध्याय ने की तथा संचालन राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री कप्तान पांडे ने किया। कार्यक्रम में शामिल सभी कार्यकर्ताओं ने कश्मीर से धारा 370 हटाने पर सरकार को धन्यवाद दिया और जश्न मनाया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिला प्रभारी संतोष दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से 370 धारा हटाया वह ऐतिहासिक कदम है और इन सभी हिंदू जनमानस में हर्षोल्लास का माहौल है। सरकार के इस अच्छे कदम से सभी हिंदू समाज के लोगों का दिल जीत लिया है। और उन्होंने कहा कि देश व समाज के हित में कार्य करने पर हम सभी लोग सरकार के साथ हैं।

बैठक को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने कहा कि धारा 370 हटने पर आतंकवादियों अलगाववादियों व देश विरोधी तत्व पर लगाम लगाना आसान हो जाएगा और कश्मीरी पंडितों को पुनर्स्थापना के लिए सबको एकजुट होकर काम को पूरा करें उन्होंने कहा कि तीन तलाक कश्मीर से 370 धारा हटाने के बाद सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करे सरकार और अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण के लिए प्रयास करें जिससे प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण जल्द से जल्द किया जा सके।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह ने कहा कि अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम भव्य रूप से मनाने के लिए 11 अगस्त को एक जिला बैठक बुलाई गई है। और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की पूरे जिले में जगह-जगह मजबूत कमेटी का गठन किया जाएगा। कहाकी राष्ट्रीय बजरंग दल के भरती अभियान के तहत 25 हजार नव युवकों की सीधी भर्ती कराई  जाएगी। जिसमें सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जी जान से लग कर संगठन को मजबूत बनाएं।

बैठक में सर्वश्री संजय यादव श्री राम राय, सुमित पाठक, विनय यादव, चंद्रपाल सिंह, जिलाजित यादव, शिव श्याम यादव, रवि शर्मा, मिथिलेश सरोज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply