Home जौनपुर जौनपुर मे होनेवाली मुख्यमंत्री निंदा यात्रा के लिए वित्तविहीन शिक्षकों ने दिया...

जौनपुर मे होनेवाली मुख्यमंत्री निंदा यात्रा के लिए वित्तविहीन शिक्षकों ने दिया ज्ञापन

हमार पूर्वांचल
जौनपुर न्यूज़

जनपद जौनपुर मे 24/12/2018 को आने वाली मुख्यमंत्री निन्दा यात्रा की तैयारी के क्रम में मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन प्रधानाचार्य महासभा के प्रांतीय प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह के नेतृत्व में एडीएम, जौनपुर एवं उप जिला विद्यालय निरीक्षक, जौनपुर को यात्रा से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा गया। विदित हो कि प्रदेश के निजी माध्यमिक विद्यालयों मे कार्यरत लगभग एक लाख 92 हजार शिक्षकों को पुर्ववर्ती सपा सरकार ने मानदेय दिया था जिसको तत्कालीन सरकार ने बंद कर दिया है। इस संदर्भ में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन वित्तविहीन शिक्षकों ने लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया था तथा सपा नेत्री ने बाल भी मुडवा लिया था जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपमानजनक टिप्पणी की थी। उसी टिप्पणी के विरोध म़े संघ शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी एवं संजय मिश्र के नेतृत्व मे प्रदेश व्यापी निंदा यात्रा कर रहा है। यात्रा के बाद 7 जनवरी को PMO कार्यालय दिल्ली मे भी धरना होना है। ज्ञापन सौपने के पहले नगर के राधिका इंटर कालेज म़े बैठ हुयी थी जिसमें अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र की थी तथा संचालन महामंत्री शरद सिंह ने किया। ज्ञापन में अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र पाल, उपाध्यक्ष श्यामधर मिश्र, चन्दन जायसवाल, अजय तिवारी, विनोद राय जी, संजय गुप्ता जी, प्रमोद मौर्य, बी0के0ओझा, महासभा के संरक्षक रमेश सिंह, संदीप सिंह, पंडित श्याम विहारी, अंकुर दूबे आदि मौजूद रहे।

हमार पूर्वांचल

Leave a Reply