Home भदोही गांधी जयंती व पंडित लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर माय होम इंडिया...

गांधी जयंती व पंडित लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर माय होम इंडिया भदोही यूनिट ने दिया स्वच्छता का संदेश

मोढ़। 02 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर जहां सरकारी अर्धसरकारी विभागीय कार्यालयों सहित जगह-जगह साफ-सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया वहीं इसी कड़ी में माय होम इंडिया भदोही यूनिट ने मोढ क्षेत्र के गड़ेरियापुर में। के एस.आर.जे पब्लिक स्कूल में जहाँ बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे मे बताया वही उनको स्वच्छता का संकल्प दिला स्वच्छता का संदेश दिया। के एस.आर.जे पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पीयूष श्रीवास्तव ने बच्चों को माय होम इंडिया के प्रकल्पों के बारे में बताया विद्यालय के प्रधानाचार्य हितेंद्र श्रीवास्तव ने माय होम इंडिया के फाउंडर व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व त्रिपुरा राज्य के प्रभारी व आंध्र प्रदेश के सह प्रभारी व सुनील देवधर जी के अथक प्रयासों की देन है!

माय होम इंडिया जिसके अनेको सामाजिक कार्य है। माय होम इंडिया के भदोही जिले के सयोजक सुशील मिश्रा ने बच्चों से अपने आस-पास साफ-सफाई रखने का संदेश देते हुए कहा कि दो अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर हम सभी को स्वच्छता अभियान चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को इस स्वच्छता संदेश से सच्ची श्रध्दांजली भी दे सकते हैं। उन्होने कहा कि स्वस्थ्य समाज के लिए स्वच्छता जरूरी है। कहा कि गांधी जी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था, हम उनके सपने को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ संग अन्य रहे

Leave a Reply