Home जौनपुर जौनपुर में मंत्री ने इस पीड़ित परिवार को सौंपा चार लाख का...

जौनपुर में मंत्री ने इस पीड़ित परिवार को सौंपा चार लाख का चेक

575
0

जौनपुर। नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव रविवार की दोपहर मनेछा गांव पहुंचे। यहां चार दिन पहले बारिश के दौरान दैवीय आपदा का शिकार हुई अधेड़ महिला के परिजनों से वह मिले। और मृतका के परिजनों को ढाढस दिलाते हुए आपदा राहत कोष से चार लाख का चेक सहायता रूप में प्रदान किए। इस दौरान उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा मौजूद रहे। बीते गुरुवार को तूफान भरी तेज बारिश के दौरान खेतासराय थाना क्षेत्र के मनेछा गांव में 55 वर्षीय अमरावती पत्नी स्व.बुद्धू की दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर मौत हो गयी थी।

मौके पर पहुंचे लेखपाल ने जांच पड़ताल कर इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों दे दी थी। शासन को जानकारी होने पर मृतक परिवार को आपदा राहत कोष से अहेतुक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया। इसके लिए नगर विकास राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव अधिकारियों के साथ रविवार को मृतका अमरावती के घर पहुंचे। और मृतका के पुत्र राकेश कुमार को चेक प्रदान किए। पीड़ित परिवार को आवास मिलने के बाद भी अभीतक निर्माण न होने पर मंत्री ने मौके पर मौजूद बीडीओ अनुराग राय से अविलंब निर्माण करवाने को निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

इस मौके पर पूर्व विधायक बांकेलाल सोनकर, प्रधान संजय कुमार विश्वकर्मा, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, अजय कुमार सिंह, मंडल महामंत्री मनीष कुमार गुप्ता, डा. राम सूरत बिन्द, बलिहारी राजभर व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply