Home जौनपुर जौनपुर में मंत्री ने एक ही दिन तीन गांवों में किया अंत्येष्टि...

जौनपुर में मंत्री ने एक ही दिन तीन गांवों में किया अंत्येष्टि स्थल का शिलान्यास

981
0
हमार पूर्वांचल
पोरई खुर्द गांव में अंत्येष्टि स्थल का शिलान्यास करते-राज्यमंत्री गिरीश यादव

जौनपुर। नगर विकास राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव ने एक ही दिन गुरुवार की शाम शाहगंज ब्लाक के तीन गांवों में अंत्येष्टि स्थल का शिलान्यास किया। कहा कि शवदाह के लिए गांवों में इन अंत्येष्टि स्थलों का प्रयोग करने से गांव वासियों को श्मशान में होने वाली गंदगी, वायु एवं भूमि प्रदूषण जैसी अनेक समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी। और गांव का वातावरण साफ-सुथरा बना रहेगा। उन्होंने अंत्येष्टि स्थल की स्थापना को महापुण्य कार्य बताया।

राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव ने देर शाम पहले मनेछा गांव बादशाही पोखरे पर पहुंचे। जहां 24 लाख 29 हजार रुपये से निर्मित होने वाले अंत्येष्टि स्थल का लोकार्पण किया। इससे पहले प्रधान संजय कुमार विश्वकर्मा, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, मनीष गुप्ता, बलिहारी राजभर समेत ग्रामीणों ने मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर एडीओ पंचायत अभयराज यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी संजय कुमार यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय सिंह व ग्रामीण मौजूद रहे। यहां अंत्येष्टि स्थल का शिलान्यास करने के बाद राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव पोरईखुर्द गांव पहुंचे। यहां भी पंचायती राज विभाग से प्रस्तावित अंत्येष्टि स्थल का शिलान्यास किया।

इस मौके पर प्रधान सीता देवी, जशवंत राजभर, डा.कुंवर यशवंत सिंह समेत ग्रामवासी मौजूद रहे। इसके बाद राज्यमंत्री गिरीश यादव ने आर्यनगर कला गांव में अंत्येष्टि स्थल का शिलान्यास किया। ग्राम प्रधान आनंद कुमार बरनवाल ने ग्रामवासियों के साथ राज्यमंत्री को माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Leave a Reply