Home जौनपुर जौनपुर में बदमाशों ने अधेड़ की हत्या करके शव को पेट्रोल छिड़क...

जौनपुर में बदमाशों ने अधेड़ की हत्या करके शव को पेट्रोल छिड़क कर जलाया

824
0

खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरईकला गांव निवासी एक अधेड़ की शुक्रवार की रात्रि हत्या कर बदमाशों ने शव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया। उसका अधजला शव शनिवार की सुबह पोरईखुर्द गांव के बाहर एक ट्यूवेल की पानी की टंकी में मिला। घटना से आस-पास के गांवों में सनसनी फैल गयी। मौके पर डाग स्क्वायड के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल किया। बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पोरई कला गांव निवासी भगवान दास चौरसिया के दोनों बेटे रामवृक्ष और रामचेत एक दूसरे से अलग रहते हैं। पिता छोटे बेटे रामवृक्ष चौरसिया के साथ रहते है। घर से डेढ़ किमी दूर इनका खेत है। खेत की सिंचाई के लिए एक ट्यूवेल भी लगा रखा है। पिछले 25 वर्षों से 48 वर्षीय रामवृक्ष दिनरात अपने ट्यूवेल पर ही रहता था। रात में केवल खाना खाने के लिए घर जाता था। दिन का भोजन परिवार के लोग ट्यूवेल पर ही लेकर जाते थे। बड़ा भाई रामचेत भी रात्रि खेत में ही ट्यूवेल से थोड़ी दूरी पर सोता है। घटना के दिन बड़ा भाई रामचेत सब्जी बेचने खेतासराय बाजार गया था। रात्रि आठ बजे वह बाजार से लौटने के बाद घर न जाकर ट्यूवेल पर चला गया। वहां छोटे भाई रामवृक्ष को न पाकर हैरान हो गया। मौके पर उसका जूता, लूंगी व लाठी पड़ी थी। रामचेत ने घर पहुंच कर परिवार वालों को बताया। उधर रात्रि में खाना खाने घर न पहुंचने पर परिवार वाले परेशान थे।

किसी अनहोनी की आशंका से परिवार के लोग रामवृक्ष की तलाश में जुट गये। कहीं पता न लगने पर परिजनों ने रात्रि दस बजे पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस खोजबीन करके वापस चली गयी। पड़ोसी गांव पोरईखुर्द निवासी वृजमोहन गौड़ शनिवार की सुबह अपने ट्यूवेल पर सब्जी की सिंचाई करने पहुंचा तो अपने ट्यूवेल के पानी की टंकी में रामवृक्ष का जला शव देख घबरा गया। थोड़ी ही देर में घटना की जानकारी दोनों गांव में पहुंच गयी। घटना स्थल पर सैकडों की भीड़ जुट गयी।

मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा जांच पड़ताल में जुट गये। जांच के दौरान पुलिस को घटना स्थल से एक हस्तलिखित पर्ची, शराब की शीशी का ढक्कन व एक लीटर का डिब्बा मिला। थोड़ी दूरी पर मृतक का गमछा भी मिला। जिसपर खून के छींटे थे। मौके पर भारी भीड़ देख एहतियातन शाहगंज सर्किल के सभी थानों की पुलिस बुला ली गयी। खोजी कुत्ते के साथ पहुंचे डाग हैंडलर मनोज यादव और और फॉरेंसिक जांज टीम ने जांच पड़ताल किया।

खोजी कुत्ता सौर्य भी मृतक के घर तक पहुंचने से पहले वापस लौट आया। परिजनों के अनुसार उनका किसी से किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं था। रामवृक्ष किसी से कोई मतलब भी नहीं रखते थे। पूरे गांव के लोग उसे एक अच्छा आदमी बता रहे हैं। लेकिन उसकी हत्या क्यों और किसने की। यह एक रहस्य बना हुआ है। वहीं मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने घटना का जल्द ही खुलासा करने का दावा किया है।

Leave a Reply