Home मिर्जापुर मानक के अनुरूप काम न होने पर बिफरे मीरजापुर विधायक, रोका काम

मानक के अनुरूप काम न होने पर बिफरे मीरजापुर विधायक, रोका काम

1043
1

रिपोर्ट — अरूण कुमार मिश्रा

विकास कार्यों की अनदेखी होने पर जहां कुछ जनप्रतिनिधि अपनी आंखे बंद किये रखते हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण रूप से निर्वहन करते हैं। मीरजापुर के सरकार रोडवेज पर औचक निरीक्षेण करने पहुचे भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा ने जब मानकी की अनदेखी देखी तो उनसे रहा नहीं गया और जिम्मेदार लोगों पर विफरते हुये काम पर रोक लगा दी।

ratnakar mishra
स्थलीय निरीक्षण करते मीरजापुर विधायक रत्नाकर मिश्रा

बता दें कि विन्ध्याचल सरकारी रोडवेज बस स्टैंड पर जनता की शिकायत पर औचक निरीक्षण करने मीरजापुर विधायक रत्नाकर मिश्रा पंहुचे तो वहां पर गंगा जी का महीन बालू का प्रयोग किया जा रहा था जिस पर जिलाधकारी और मंडलायुक्त को शिकायत किया।

ratnakar mishra
लोगों से चर्चा कर जानकारी लेते मीरजापुर विधायक रत्नाकर मिश्रा

जिस पर द्वय अधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग से सहायक अभियंता ए.के.सोनकर, उप मंडलीय प्रबंधक रोडवेज सी.बी.राम और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के ए.ई.यज्ञदत्त तिवारी ने मौके पर पहुंच कर बालू और निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप न होते देख कार्य को तत्काल बन्द करवाया और बालू, ईंट का सैम्पल लेकर जांच हेतु भेज दिया गया है।

ratnakar mishra
हर कार्य का बारीकी से जानकारी लेते मीरजापुर विधायक रत्नाकर मिश्रा

श्री मिश्रा ने कहा सरकार जनता के पैसे को जनता की भलाई और विकास के लिये खर्च करती है। एक एक पैसे का सदुपयोग होना जरूरी है। कहा जनता के पैसे का जो भी दुरूपयोग करेगा उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा।

1 COMMENT

  1. यह हुई न बात बढ़िया विधायक जी आप जैसे लोगो की जरूरत है इस देश को ! कृपया कड़ी कार्यवाही औऱ दबाव बनाए रखे !

Leave a Reply