भदोही। युवा मतदाता बनकर अधिक से अधिक लोगो को प्रेरित करे कि एक नागरिक होने के कारण हमारे क्या अधिकार और कर्तव्य होना चाहिए? मतदान करना एक नैतिक दायित्व है तो ऐसी स्थिति में अपना परिवार के साथ ही पास-पड़ोस के युवाओं परिवार के लोगो को प्रेरित कर प्रारूप फार्म-6 के तहत मतदाता पंजीकरण कराये जाय, जिससे अधिक से अधिक लोगो को आई0कार्ड बन जाये, जो विकास में अपने-अपने मतदान के सम्बन्ध में पारदर्शी सरकार बनाये जाने में अहम भूमिका निभाये
उक्त विचार जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने काशी नरेश राजकीय स्नानकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर के प्रागण में नौवॉ राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में द्वीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ के दौरान व्यक्त किये। उन्होने कहा कि आज के युवा, भविष्य के राष्ट्र धरोहर है, वे अपने मतदान के सम्बन्ध में वे अपने-अपने मतदान के माध्यम से पारदर्शी सरकारे चुनने का अवसर मिलता है जिससे समाज का सर्वागिण विकास अवश्य सम्भावी है।
जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने शिक्षको और छात्र-छात्राओं को नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि देश के एक नागरिक होने के कारण हमे क्या अधिकार मिलना चाहिए, यह जानकारी तो मिलना चाहिए, किन्तु हमारे कर्तव्य क्या होने चाहिए, इस बात की जानकारी होनी चाहिए, उन्होने नये मतदाता बनने के लिए कालेज के छात्र-छात्राओं को उत्साहित कर आह्वान किया कि जिनकी उम्र 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, ऐसे युवा लोग फार्म-6 भरकर अपना-अपना रजिस्टेशन कराकर नये मतदाता बन सकते है, यह भी कहे कि अपना पंजीकरण फार्म भरकर यह भी देख ले कि परिवार का कोई सदस्य पुरूष/महिला मतदाता बनने से वंचित तो नही रह गया है, तो ऐसे लोगो के फाम-6 भरवाये जाय, जिससे मतदाता बन सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि पंजीकरण कराने के लिए जनपद में विशेष अभियान तिथियॉ 31 जनवरी 2019 को निर्धारित की गयी जो जनपद के समस्त नजदीकी मतदेय स्थलों पर बी0एल0ओ0 के माध्यम से घर-घर सर्वे कराकर मतदाता पंजीकरण केन्द्रो पर संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाना है, जिसमें अधिक से अधिक लोग/नागरिक भाग लेकर के अपना पंजिकरण करा सकते है। मतदान लोकतंत्र की रीढ़ है, जितने जागरूक मतदाता होगा उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा।
साथ ही कहा कि गर्ल्स चाइल्ड डे मनाया गया, 1000 पुरूषों के सापेक्ष 950 महिला रेसियों है, जबकि मतदाता रेसियों में 1000 पुरूष से सापेक्ष 830 महिलायओं का नाम मतदाता सूची में है। ऐसे में हमारी माताये/छात्राओं से अनुरोध किया कि 31 जनवरी 2019 तक छूटे महिलाओें का मतदाता सूची में नाम जोड़ने में अपना अमूल्य सहभागिता करे। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग मतदान कराने के लिए अब-तक वर्तमान जो साख बना रखी है, जिसमे आने वाले समय में और अधिक पारदर्शिता आयेगी, क्योकि प्रत्येक मतदाता अपने मतदान के साथ वी0वी0पैड मशीन के माध्यम से साक्षात देख सकता है। जिसमें पूर्ण पारदर्शिता रहेगी।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर के0एन0पी0जी0 के छात्र/छात्राओं को हौसला आफजाही/उत्साहित करते हुए कहा कि निबन्ध, पोस्टर, रंगोली, भाषण प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता के दृष्टिकोण से जो कार्य किया है, वो सराहनी है, जिलाधिकारी ने ऐसे प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार/प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इसी प्रकार एन0सी0सी0 स्काउट एवं रोवर्स के कैडेटो के कार्य को सराहा है, जिनकी कार्यशैली अच्छी थी
जिलाधिकारी ने के0एन0पी0जी0 के छात्र/छात्राओं के विभिन्न प्रतियोगिताओं में पूर्ण सहयोग करने के अवधि में ऐसे प्रवक्ताओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है, कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न स्लोगन सराहनी थे, जिनमें लोकतंत्र की है ये पहचान शत्-प्रतिशत हो मतदान, करे जो राष्ट्रय का उत्थान, करे हम उसी को हम मतदान, युवा हो तुम देश की शान, जागो उठो और करो मतदान, कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती गीत प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम बहुत ही सुरूचि पूर्ण ढ़ग से कराये एवं राजेश परदेशी द्वारा मतदान सम्बन्धित गीत बहुत ही रोचक रहा। जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने निर्वाचन कार्य में मतदाता जागरूकता पैदा करने वाले ट्रेनर राकेश कुमार सिंह को 9वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रशस्त्रि पत्र दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, अपर जिलाधिकारी राम सिंह वर्मा, एस0डी0एम0 ज्ञानपुर अमृता सिंह, के0एन0पी0जी प्राचार्य पी0एन0डोंगरे, सहायक निर्वाचन अधिकारी लालजी यादव, कार्यक्रम संयोजक के0ए0सिद्दीकी, कालेज के शिक्षकगण और छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।