भदोही। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भदोही सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त को पूरा भरोसा है कि उनके लिये भदोही की जनता ही राम बनकर सेवा का इनाम देगी। ‘हमार पूर्वांचल ’ से चर्चा के दौरान श्री मस्त ने दावा किया कि उनका जीवन देश और देशवासियों के सेवा के लिये ही समर्पित है। उनका यौवन देश को आत्मनिर्भर बनाने वाले अभियान स्वदेशी आन्दोलन को गति देने में बीता, तो आगे की उम्र भाजपा का सिपाही बनकर देशसेवा को समर्पित है।
बताया कि बलिया की माटी भले ही जन्म देकर अपनी कोख में पाला पोसा किन्तु भदोही ही उनके सार्वजनिक जीवन को नयी पहचान दिया। भदोही के लिये उनकी स्थिति उस गृहिणी जैसी है जो अपने मायके को छोड़ ससुराल रूपी कर्मभूमि की सेवा विकास और सुरक्षा के लियेे अपना सारा जीवन समर्पित कर देती है। याद दिलाया कि 90 के दशक से भदोही की सेवा में आये उन्होंने भदोही को अपना बना लिया और भदोही के लोगों ने भी अपना असीम प्यार देकर उन्हें जीवन भर के लिये ऋणी बना दिया है।
श्री मस्त ने कहा कि भदोही के लोगों की सेवा और विकास के अलावा भदोही को उन लुटेरों से बचाना वे अपनी जिम्मेदारी मानते हैं जो विकास के नाम पर लूटने की मंशा से राजनीति का लबादा ओढ़ते हैं। उन्होंने बताया कि कतिपय लोग यह दुष्प्रचार कर जनता के बीच नकारात्मक भाव पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं कि भदोही में कोई व्यक्ति लगातार दूसरी बार सांसद नहीं चुना जा सका है। ऐसे लोगों से जनता को सावधान रहने का सुझाव देते हुये श्री मस्त ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी उन्हें भाजपा का हनुमान कहा करते थे। हनुमान का कार्य भगवान राम की सेवा करना रहा है। राम की सेवा ही हनुमान की ताकत बनती रही है। उन्होंने कहा कि उनके राम तो भदोही की जनता ही है। विश्वास जताया कि जिनकी सेवा विकास और सुरक्षा उन्होंने पूरे मनोयोग से किया है वहीं राम रूपी जनता उन्हें भदोही से लगातार सांसद न चुने जाने के बने मिथक को तोड़ती हुई अपने सेवा का दोबारा मौका देगी।
हमार पूर्वांचल से चर्चा के दौरान श्री मस्त ने सांसद के रूप में किये गये कार्यों का हवाला दिया और बताया कि इसके पूर्व कोई ऐसा सांसद नहीं हुआ जिसका कार्य क्षेत्र के हर चैक तिराहे और गांवों में दिखा हो। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 21 सड़कों का नवीनीकरण तथा 20 सड़कों की स्वीकृति दिलायी गयी है। इसके अलावा भदोही में रिंग रोड और वाराणसी से जौनपुर व दुद्धी लुम्बिनी मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दिलाकर विकसित कराया गया। बताया कि हंडिया में अधिवक्ता भवन, सत्संग हाल और यात्री शेडों का निर्माण कराया गया। हंडिया के पौराणिक लाक्षागृह गंगा घाट का सौन्दर्यीकरण और विशाल पक्का यात्री शेड निर्माण कार्य हुये। बताया कि उनके द्वारा 124 पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार भी कराया गया।
अन्य कार्यो पर प्रकाश डालते हुये श्री मस्त ने बताया कि भदोही लोकसभा क्षेत्र में सामुदायिक भवन के अलावा अनेक इण्टलाकिंग एवं अन्य पक्के निर्माण कराये गये। विवरण देते हुये कहा कि नथईपुर में इण्टरलाकिंग एवं यात्रियों के बैठने के लिये बेंच का निर्माण, दानूपुर पूरबपट्टी में नाट्यमंच का निर्माण, मीनापुर में सामुदायिक भवन एवं इण्टरलाकिंग का निर्माण, खमरिया में सामुदायिक भवन और तिलेश्वरनाथ मंदिर पर सामुदायिक भवन का निर्माण हुआ। बताया कि सरायक्षत्रशाह, निदूर बाजार, मर्यादपट्टी, उमरी, बसंतापुर सोनकर बस्ती, जमुनीपुर अठगवां, मेलाबारी, कंधिया, नगरपालिका भदोही दरोपुर, इंदिरा मिल रजपुरा बाईपास रोड, करियांव बाजार, सुरियावां कलिंजरा मार्ग बीरभद्र पट्टी, अहिमनपुर खमरिया आदि में इण्टरलाकिंग कार्य हुये। बताया कि किस्मत देवी लाल मानिक इण्टर कालेज खरगापुर में भवन निर्माण के अलावा निर्मालादेवी इण्टर कालेज, लवकुश इण्टर कालेज सीतामढ़ी में कामन हाल का निर्माण कराया गया। बताया कि चकवा स्थित हनुमान मंदिर में कामन हाल के साथ इण्टरलाकिंग कार्य भी हुये। इसके अलावा सागररायपुर, खेमापुर, दुर्गागंज बाजार, ग्रामसभा खेदोपुर में कामन हाल बना और इण्टरलाकिंग कराया गया।
श्री मस्त ने बताया कि गुलाबी देबी बिंद इण्टरकालेज में कक्ष निर्माण, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गड़ौरा में चहार दीवारी, बुद्धिराम दूबे महिला महाविद्यालय में कक्ष निर्माण और देवकी देवी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारेपार, हीरानन्द बालिका इण्टर कालेज बेरवां पहाड़पुर, सूर्या बालिका इण्टर कालेज सरायक्षत्रशाह, गौरव गल्र्स इण्टर कालेज चैरी में कामन हाल बनवाया गया। इसके अलावा उमरिया, रजईपुर, कोईलरा, महराजगंज में व्यायामशाला बनवाई गयी। बताया कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी पार्क में सामुदायिक भवन का निर्माण हुआ। परउपुर में शहीद झूरी सिंह पार्क में सामुदायिक भवन बनवाया गया। इसके अलावा पल्हैया, बनवारी पुर, भभौरी तुलसी कला, सुरियावां टाउन एरिया, सीतारामपुर, सुरियावां पुरानी बाजार, पिलखुना एवं केएनपीजी ज्ञानपुर में सामुदायिक एवं नाट्यमंचन भवन का निर्माण कराया गया है।
श्री मस्त ने बताया कि क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिये हाईवे से लेकर ग्रामीण सड़कों पर स्थित 250 से अधिक सार्वजनिक स्थलों पर यात्रीशेड का निमा्रण कराया गया है। उन्होंने बताया कि ख्योखर सांसद आदर्श गांव कंवलापुर और दत्तीपुर में पेयजल हेतु ग्रामीण पाईप पेयजल योजना स्वीकृत करायी गयी। क्षेत्र में 55 सोलर वाटर पंप के अलावा 200 से अधिक हैण्डपंपों का अधिष्ठापन कराया गया। कंवलापुर, कैड़ा और छनौरा में आरो प्लांट की स्थापना करायी गयी। क्षेत्र की छोटी बड़ी 50 बाजारों में ओएटीएम का निर्माण कराने का प्रस्ताव स्वीकृत कराया गया है। श्री मस्त ने बताया कि अंचल के 83 हजार गरीब परिवारों को धुआंमुक्त करते हुये गैस कनेक्शन दिया गया। गंगा एक्शन प्लांन के तहत तटवर्ती 47 गांवों सहित अन्य गांवों को खुले में शौचमुक्त करने के लिये 25 हजार 968 शौचालयों का निर्माण कराया गया है।
इसके अलावा क्षेत्र के सभी बाजारों में अत्याधुनिक सुलभ शौचालयों का निर्माण कराया गया है। बताया कि क्षेत्र में 52 हजार से अधिक सोलर स्ट्रीट लाइट और 300 बाजारों को एलइडी लाइट से रोशन करने के लिये सांसद निधि से डेढ़ करोड़ रूपये जारी किया गया। श्री मस्त ने बताया कि भदोही, सुरियावां अभोली में मैटर्निटी होम विंग और औराई में ट्रामा सेन्टर के साथ ही गरीबों के इलाज के लिये सांसद निधि से 2 एम्बुलेंस सेवा प्रदान की गयी। कहा कि काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अत्याधुनिक वाचनालय के अलावा कृषि विज्ञान भवन का भी निर्माण कार्य हुआ। श्री सिंह ने बताया कि दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना के तहत 1263 मजरों में विद्युतीकरण हुआ। ममहर, खमरिया, पाली, ज्ञानपुर, वहिदा, सीतामढ़ी, दुर्गागंज, मिसिराईनपुर स्थित विद्युत सब स्टेशनों को अपग्रेड कराया जा रहा है।
श्री मस्त ने दावा किया कि सांसद की ओर से औराई चीनी मिल, गांपीगंज स्थित कंबल कारखाना के जिला मुख्यालय मार्ग को स्ट्रीट लाइटों से रोशन करना, मोरवा नदी को नवजीवन देना, भेड़ पालकों के लिये शीतल पाल समृद्धि योजना का लागू कराना एवं रजपुरा चैराहे पर शहीद चैक व नई बाजार विवेकानन्द चैराहे पर स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा स्थापना व सुन्दरीकरण आदि एक ऐतिहासिक कार्य रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी अनेकानेक ऐसे कार्य हुये हैं जो उन्हें जनता से सीधे जोड़े हुये है। श्री मस्त ने दावा किया कि भदोही में सांसद निधि से हुये कार्यो ने इतिहास बनाया है। उन्होने विश्वास जताया कि यहां की जनता भी उनके लिये राम बनकर इतिहास रचेगी।