Home मुंबई एम एम यू के सभासदों की संख्या 2019 में पुनः बढीं- शैलेन्द्र...

एम एम यू के सभासदों की संख्या 2019 में पुनः बढीं- शैलेन्द्र खानविलकर

543
0

मुंबई । म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई बावला मस्जिद करीरोड के कार्यालय में यूनियन के सहायक सरचिटणीस शैलेन्द्र खानविलकर से “हमार पूर्वांचल” के संवाददाता से एक मुलाक़ात में हुई परिचर्चा पर ज्ञात हुआ कि यूनियन के सभासद किसी कारण बस असंतुष्ट होकर दूसरे यूनियन में सदस्य हो गये थे,किन्तु 2019 में म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई द्वारा कर्मचारियों के हित में सराहनीय कार्य होने पर, कामगारों,कर्मचारियों की समस्याएं दूर होने पर संतुष्ट होकर पुनः म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई के सभासद हो गये हैं और शेष कर्मचारी भी सदस्यता फार्म भर रहे हैं।

खानविलकर साहेब ने बताया कि कामगारों,कर्मचारियों,अधिकारियों के भूत,भविष्य,वर्तमान की चिंता करती है तो म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई। सराहनीय कार्यों को बताते हुए उन्होंने कहा कि 2019 वर्ष में समन्वय समिति के तत्वावधान में म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई ने शनिवार अर्ध दिवस (12•30) करके लिया,सातवाँ वेतन आयोग लागू करवाई,सातवें वेतन आयोग का एरियर्स,वेतन बढ़ोत्तरी का बकाया धनराशि पांच हाँथ पांच वर्ष में प्रशासन ने देने को कहा किन्तु एक वर्ष में ही दो हाँथ दिलवाई,बायोमैट्रिक उपकरण की त्रुटि के कारण वेतन कटौती पर रोक लगाकर वेतन पुनः दिलाई।

बायोमैट्रिक उपकरण हाजरी में कर्मचारियों की उपस्थिति के समय को उपस्थित होने के समय बढाकर सुविधा प्रदान की,कर्मचारियों के बैठने की समुचित व्यवस्था की,पीने के पानी की व्यवस्था की,कर्मचारियों को कार्य से अधिक कार्यभार पर रोक लगाई,वेतन कटौती की विभिन्न समस्याओं को दूर करने का प्रयास अनवरत चल रहा है।

छठे वेतन आयोग की त्रुटि को दूर कर उचित न्याय मिले और कर्मचारियों के वेतन में और वृद्धि हो यह सोचकर यूनियन ने सातवें वेतन आयोग को पूर्णतः लागू नहीं करने दी है।गट बिमा योजना शीघ्र लागू हो इसके लिए आयुक्त से चर्चा अनवरत जारी है।कर्मचारियों,अधिकारियों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने हेतु यूनियन के पदाधिकारी, सक्रिय कार्यकर्ता एक फोन आने पर दूसरे दिन उस विभाग में पहुँच कर समस्या का निदान करते हैं और करते रहेंगे किन्तु ऐसी कर्मठता अन्य किसी भी यूनियन में नहीं है।

सहायक सर चिटणीस खानविलकर ने बताया कि विगत कई वर्षों में दूसरे यूनियन के कार्यकर्ताओं ने म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई के सभासदों को भडका दिया था जिसके कारण यूनियन में सभासदों की संख्या कम हो गयी थी किन्तु म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई के सशक्त उक्त कार्यों को देखकर पूर्व स्थानांतरित सभासद पुनः 2019 दिसम्बर माह में यूनियन की सदस्यता फार्म भरकर सभासद हुए हैं और बड़ी तेजी से फार्म भरकर कामगार,कर्मचारी सभासद हो रहें हैं।खानविलकर ने बताया कि अब तक 3500 से 4000 कर्मचारियों की वापसी कहिये अथवा सभासद हो चुके हैं।हमारे कार्यकर्ता अभी भी ए से लेकर टी वार्ड तक सदस्य बनाने हेतु भाग दौड़ कर रहे हैं।

Leave a Reply