Home जौनपुर असहाय लोगों को न्याय दिलाना राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का उद्देश्य- डा.जितेन्द्र तिवारी

असहाय लोगों को न्याय दिलाना राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का उद्देश्य- डा.जितेन्द्र तिवारी

1204
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

जौनपुर : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का उद्देश्य असहाय एवं निर्मल लोगों को न्याय दिलाना एवं मानव सेवा करना है। किसी भी व्यक्ति पर हो रहे जुर्म अन्याय के विरुद्ध लड़ना है। यह बातें राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश अध्यक्ष डा. जितेन्द्र तिवारी ने रविवार की शाम मानीकला में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह में कही।

उन्होंने कहा कि मानव सेवा, शिक्षा का हनन ना हो, मानव अधिकार की आवाज उठाना, शिक्षा में फीस वृद्धि आदि घटकों की लड़ाई लड़ना राष्ट्रीय मानवाधिकार के अंतर्गत आता है। इसके तहत दरवाजे पर न्याय भी लाया जाता है। आज हम इस मूल उद्देश्य से भटक गए हैं। जिसको पुनः लाया जा रहा है। बताया कि सोशल वर्क करते हुए कैलीफोर्निया (अमेरिका) ने डॉक्टर आफ सोशल वर्क की डिग्री मुझे दिया है। यह डिग्री मेरे कार्य को देखते हुए दिया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव खुर्शीद अहमद तथा संचालन तहसील अध्यक्ष कौशर ने किया।
इससे पहले कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि का लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। अंत में शकील अहमद, मोहम्मद अजीम, अब्दुल्लाह समेत नवनियुक्त पदाधिकारियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस मौके पर साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह, मो.साकिब समेत अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply