Home भदोही ट्रैक्टर से कुचलकर स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत

ट्रैक्टर से कुचलकर स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत

पूर्वांचल के भदोही जिले के भदोही कोतवाली के समीप बालू लदे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार युवक को रौंद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार बताया जा रहा है। ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

कृषि कार्य के नाम पर बड़ी तादात में ट्रैक्टर-ट्राली व्यवसायिक कार्यों में लगे हुए है। जो बेखौफ होकर शहर के भीड़भाड़ वाले व्यस्तम इलाकों की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे हैं। अब तक इन ट्रैक्टरों से कई मौते हो चुकी है। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन शहर में मौत बनकर दौड़ रहे ट्रैक्टरों पर रोक नही लगा पा रही है। जिससे आये दिन हादसे हो रहे हैं। यह मौत भी बेकाबू तेज रफ्तार शहर में दौड़ रहे ट्रैक्टर की ही वजह है।

मिली जानकारी के अनुसार भदोही कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड के मुल्ला तालाब जलालपुर निवासी आलमगीर का 22 वर्षीय पुत्र आसिफ स्कूटी से घर मुल्ला तालाब जा रहा था। घर से कुछ ही दूरी से पहले भदोही कोतवाली के समीप स्टेशन रोड पर पीछे से तेज रफ्तार बालू लगा ट्रैक्टर आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चालक ने अचानक स्टेयरिंग मोड़ दी। जिससे स्कूटी सवार युवक आसिफ गिरकर ट्राली के नीचे चला गया। ट्राली का चक्का उसके सिर पर चढ़ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके बावजूद भी आस-पास के कुछ लोगो ने उसे तुरंत महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय ले आये। जहां चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

इसकी सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गये। आसिफ तीन भाईयों में दूसरे नम्बर पर था। स्कूटी सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत से वहां मौजूद हर कोई यह कहते सुना गया कि शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों व सड़कों पर आखिर यह ट्रैक्टर कैसे आ जाते हैं जो राहगीरो की जान ले रहे हैं। हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है।

Leave a Reply