Home अवर्गीकृत आकाशीय बिजली से हुई मवेशियों की दर्दनाक मौत

आकाशीय बिजली से हुई मवेशियों की दर्दनाक मौत

2046
0

दिनांक १५ अप्रैल को महाराष्ट्र राज्य के कई जिलों में हुई गड़गड़ाहट के साथ बरसात से जनजीवन काफी अस्तव्यस्त हो गया है, लोगों को नाना प्रकार के दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रशासन को भी एतिहातन बिजली की आपूर्ति खंडित करनी पड़ी।

नासिक जिले के कुछ परिसर में विद्युत प्रवाह रोक दिया गया वहीं रायगढ़, पूना, सातारा और कोकण के कई पट्टे में हुई झमाझम बरसात से मौसम सुहावना हो गया। महाबलेश्वर में गर्मियों की छुट्टियां मनाने जाने वाले पर्यटकों को मानों पैसे वसूल पर्यटन का मजा मिल गया।

इन सुहाने मौसम में एक कमर तोड़ देने वाली दुर्दैवी घटना भी घट गई, सातारा जिले के कोरेगाव तहसील में जलगांव गाव के स्थानीय निवासी सतिश जयसिंग माने ने बताया कि गाव के एक गरीब अल्प भूमि धारक किसान श्रीरंग मुगुटराव जाधव के एक जोड़ी बैल की मृत्यु आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई जिसकी कीमत साढे तीन लाख थी।

ज्ञात हो कि सातारा जिले में खेती बारी के साथ बैलों की दौड़ प्रमुखता से की जाती है जिससे वहां के किसान अच्छे बैलों की जोड़ियों महंगे दामों पर खरीद कर खेती बारी और दौड़ करते है। जाधव कम जमीन के मालिक होने से और इनके महंगे बैलों का खोने से पूरे परिवार की कमर ही टूट गई है। सतिश माने ने आगे कहा कि सारा गाव दुख की घड़ी मे श्रीरंग जाधव के साथ खड़ा है, गांव वालों ने स्थानिक प्रशासन और नेताओं से हर संभव मदत करने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply