Home भदोही स्वछता के समर्थक थे राष्ट्रपिता गांधीजी

स्वछता के समर्थक थे राष्ट्रपिता गांधीजी

642
0

रिपोर्ट: राजेश परदेसी

जिलाधिकारी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मॉडल विद्यालय जोरई में गांधी जयंती व लालबहादुर शास्त्री जी के जयंती के शुभ अवसर पर इंजीनियर नदीम अहमद ने गांधी जी की प्रतिमा लगवाई, जिसका अनावरण जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद व मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह ने सामुहिक रूप से किया जिलाधिकारी ने कहा गांधी जी स्वच्छता के प्रबल समर्थक थे! हमारे देश के प्रधानमंत्री जी भी स्वच्छ भारत बनाना चाहते है ,इंजीनियर नदीम अहमद ने कहा आज हम आजादी की सास ले रहे है, तो गांधी जी की देन है!

हरिशंकर सिंह ने कहा अहिंसा के रास्ते को अपनाकर हम बड़े से बड़ा काम कर सकते है! कार्यक्रम में भोजपुरी गायक राजेश परदेशी ने स्वच्छता अभियान पर आधारित स्वच्छ भारत बनावे बदे शौचालय जरूरी बा गीत सुनाकर स्वच्छता का संदेश दिया स्कूल के बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो का दिल जीत लिया!  इस मौके पर आलोक यादव ,पूनम यादव,रेश्मा खान,विनोद मिश्रा, सचिन,सुरेश,रामु,हरिनाथ पाठक जनालाल रामधनी यादव सहित आरती गुप्ता, रुबीना परवीन सगुफा सिरिंन ,दिव्या गोस्वामी महेश प्रसाद विजय व् इंद्रमणि वर्मा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply