भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के चेरापुर गांव में जगापुर- टिकेश्वरनाथ मार्ग की दशा इतनी दयनीय है कि राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया। लेकिन जिम्मेदार नही दे रहे है ध्यान। ग्रामीणों का आरोप है कि न तो अधिकारी न ही जन प्रतिनिधि इस मार्ग पर ध्यान नही दे रहे, और लोग परेशान हो रहे है। ग्रामीणों में राम लोलारख, माता शरण, लाला साहू, लल्लन, त्रिवेणी, भोलानाथ समेत लोगो का कहना है कि यहां रास्ते में बारह महिने पानी डूबा रहता है। जिससे रोगो का फैलने का खतरा बना रहता है। आने जाने वाले राहगीरों को समस्या होती है। लेकिन लोग ध्यान नही दे रहे है। इसको लेकर लोगो में काफी आक्रोश है।