Home साहित्य सम्मान समारोह में कवियों ने बिखेरा जलवा

सम्मान समारोह में कवियों ने बिखेरा जलवा

छपरा : सारण की बेटी के नाम से ख्यातिलब्ध “कवयित्री ऋतु तिवारी” के कोलकाता से चलकर छपरा आगमन पर उनके सम्मान में एक भव्य कवि-सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन साहित्यिक संस्था बज़्म-ए-सुहैल के द्वारा दिनांक 23 जून,दिन रविवार,संध्या 6 बजे स्थानीय जनक यादव लाइब्रेरी (अंजुमन-ए-खिदमते सुखन)के प्रांगण में आयोजित किया गया था, जिसमें स्थानीय और बाहर के चुनिंदा कवि तथा शायरों की भरपूर उपस्थिति रही।

इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. डी०पी०सिन्हा ने इस कवि सम्मेलन सह मुशायरे की अध्यक्षता की।एडवोकेट मंजूर हसन मुख्य अतिथि के तौर पर मंचासीन रहे।

वरिष्ठ साहित्यकार शभ्भु कमलाकर मिश्र ने कोलकाता से आई कवयित्री ऋतु तिवारी को अभिनन्दन पत्र व प्रतिक चिह्न के साथ तथा इस अवसर पर पधारे जिले के वरिष्ठ समाज सेवी जनाब अब्दुल रहीम राईन को पुष्प गुच्छ देकार सम्मानित किए।

दक्ष निरंजन शम्भु और अशोक शेरपुरी ने भी मंच की शोभा बढाई।कार्यक्रम की शुरुवात वरिष्ठ गायक कृष्ण मेनन के द्वारा गाये भजन व शोएब रजा़ के नात शरीफ से हुई।

काव्यपाठ करने वालों में खुर्शीद साहिल,रवि भूषण हंसमुख,ऐनुल बरौलवी,सुरेश चौबे,शकील अनवर,,सुहैल अहमद हाशमी,सीमा गीरी,कौसर होशाम,मेहदी शा,अमरेन्द्र सिंह बुलेट,नजमुल्लाह नज़्म,उद्भव शाण्डिल्य,कविन्द्र कुमार,नाजिश छपरवी,शालिनी कुमारी,शिशिर कुमार,शंकर शरण शिशिर,मोहित सिंह,प्रियंका सिंह राजपूत,देवेन्द्र कुमार सिंह,असलम सागर,यूसुफ नकवी, दिलीप कुमार अज्ञात,समद भ्यंकर,बैतुल्लाह बैत,रमजान अली रौशन,गणपति सिंह,निर्भय कुमार नीर,निखिल कुमार,मुस्कान भारती,आदि कवि शायरों की उपस्थित रही।इस अवसर पर सभी कवि कवयित्री व शायर शायरात ने अपना अपना बेहतरीन कलाम सुनाया।

शेरो शायरी का यह दौर शाम 6 बजे से 10:30 बजे तक चलता रहा जिसमें श्रोताओं की अच्छी खासी संख्या अंत तक बनी रही।

इस कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर शकील अनवर ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उदय नारायण सिंह ने किया।इस अवसर पर मौजूद श्रोताओं में वसीम रजा़,भंवर किशोर,राजू,जयघोष जी,कुमार शानू,सत्य प्रकाश जी,आरती कुमारी,ज़र्री अहसन,मुकेश जी आदि मौजूद रहे।

उपरोक्त हुए कार्यक्रम की साहित्य रसिको के बीच जिले में खूब तारीफ हो रही है।

Leave a Reply