मोंढ़- मोंढ़ क्षेत्र के कोकलमऊ गाँव में गोकशी की सूचना पर कल देर शाम कोतवाल भदोही मयफोर्स गाँव में पहुँचे। लेकिन मामला कुछ और ही निकला। दरअसल कल देर शाम को किसी व्यक्ति ने डायल 100 पर सूचना दी कि गाँव में सांड़ फसल बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए साँड़ों को नदी के दूसरे छोर पर पार करा रहे हैं। कोई क़ानूनी अड़चन न हो इसलिए उसने पुलिस को ऐसा करने की सूचना दे दी। लेकिन भदोही पुलिस मामले को गो-कशी का मामला समझकर फोर्स के साथ तत्काल उक्त गाँव में दबिश दी। जहाँ पर मालूम चला कि गाँव के कुछ लोग साँड़ों के आतंक से फसल बर्बाद होने की वजह से इन आवारा पशुओं को अपने खेतों में से बाहर हाँक रहे थे। पुलिस के जाने के बाद गाँव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी। कुछ लोग पुलिस के इस चूक पर सवाल उठा रहे थे कि पुलिस सूचना को समझ ही नहीं पायी। दूसरी तरफ पुलिस की वाहवाही भी की जा रही थी कि सूचना के बीस मिनट के अन्दर पुलिस मौके पर पहुँच गयी।
सामने आयी मोंढ़ पुलिस चौकी प्रभारी की लापरवाही
मामले की जानकारी हेतु जब हमारे पत्रकार ने मोंढ़ पुलिस चौकी प्रभारी से सम्पर्क साधने की कोशिश की तो चौकी प्रभारी का नंबर बन्द आ रहा था । इसे लापरवाही ही कहेंगे कि चौकी प्रभारी का सीयूजी नंबर भी बन्द था।