Home जौनपुर मछलीशहर एक्सिस बैंक लूटकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा,

मछलीशहर एक्सिस बैंक लूटकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा,

458
0

लूट के एक लाख 20 हजार रुपए और असलहे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। जिले के मछलीशहर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में एक महीना पहले दिन दहाड़े हुई लूट का गुरुवार को खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी के पास से लूट के एक लाख बीस हजार रूपये, दो असलहे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है। पुछताछ में उसने गुजरात में हुए दो बैंक लूट समेत जिले में हुई कई लूट में शामिल होना स्वीकार किया है। लुटेरों के गैंग में एक महिला भी शामिल है।

बताते चलें कि 16 नवम्बर को दिनदहाड़े तीन नकाबपोश बदमाशोंं ने मछलीशहर के एक्सिस बैंक की शाखा में धावा बोलकर 15 लाख रुपए लूटकर पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी थी। घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने लूट का खुलासा करते हुुए बताया कि बुधवार की रात में मछलीशहर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक कुख्यात अपराधी मोटर साइकिल से मछलीशहर की तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस जमुहर तिराहे के पास जाकर घेराबंदी की। तभी बाइक से एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकना चिहा तो वह बाइक से भागने लगा। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी उसे पकड़ लिया। पुछताछ में उसने अपना नाम अजीत बिन्द उर्फ बाबू लोहार निवासी डगरियांव थाना सिकरारा बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से लूट के एक लाख बीस हजार 110 रूपये, एक देशी पिस्टल, एक देशी रिवाल्वर, लूट की मोबाइल, मोटर साइकिल और तीन मास्क बरामद हुआ।

पूछताछ में उसने बताया कि उसक एक गैंग है। जिसमें सचिन बिन्द पुत्र मुन्नी लाल निवासी कटाहित खास थाना मछलीशहर, कमलेश बिन्द पुत्र धनराज निवासी महराजगंज थाना महराजगंज, संतोष यादव निवासी कल्यानपुर थाना महराजगंज, अजहरूद्दीन निवासी नारायनपुर थाना करौदी कला जिला सुल्तानपुर, चांद अली निवासी कान्हापुर थाना मछलीशहर और रेनू यादव उर्फ पारुल पुत्री रामतीरथ निवासी रूद्रपुर थाना बदलापुर शामिल हैं। उसने यह भी बताया कि हम लोग 16 फरवरी 2019 को गांधीनगर गुजरात में छत्राल एक्सिस बैंक को लूटा था। उसके बाद 12 मार्च को भारतीय स्टेट बैंक गांधीनगर को लूटा था।

Leave a Reply