Home भदोही कुआं पाटकर बना रहे थे घर, शिकायत के बाद पुलिस ने रुकवाया

कुआं पाटकर बना रहे थे घर, शिकायत के बाद पुलिस ने रुकवाया

479
0

भदोही (सरोई)। भदोही तहसील के गांव बनकट, सरोई में हाइवे किनारे सरकारी जमीन पर कुआं पाटकर बन रहे घर को शिकायत के बाद पुलिस ने रुकवा दिया है।

गुरुवार सुबह बनकट के ग्रामीणों मिथिलेश धर, सुरेंद्र धर, धर्मेश धर सहित कई लोगों ने पहले निर्माण कार्य को रुकवाने का प्रयास किया गया, लेकिन निर्माण कार्य करा रहे सभा धर और उनके भाइयों कमल धर दुबे और सिंधु धर दुबे नहीं मानें। विवाद की स्थिति बनती देख मामले की शिकायत ट्विटर के माध्यम से भदोही पुलिस से की गई। मौके पर पहुंची 112 की टीम ने दोनों पक्षों को राजपुरा पुलिस चौकी पर कागजातों के साथ बुलाया।

घटना के संदर्भ में राजपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज श्यामजीत यादव ने बताया कि दोनों पक्षों को चौकी में बुलाया गया था। निर्माण करा रहे लोगों ने कहा कि उनका पट्टा है, जबकि शिकायतकर्ताओं ने आरटीआई दिखाया जिसमें उक्त जमीन गाटा संख्या 44 पर वर्तमान समय में किसी का पट्टा दर्ज नहीं है। ऐसे में निर्माण कार्य करा रहे सभा धर दुबे को जब तक सही कागजात नहीं उपलब्ध होते, तब तक किसी भी तरह के निर्माण कार्य न करने के आदेश दिए गये हैं।

Leave a Reply