Home मिर्जापुर इस जिले की यूपी-100 पीआरवी द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

इस जिले की यूपी-100 पीआरवी द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की यूपी 100 पुलिस ने ऐसा अनोखा व सराहनीय कार्य किया है उसके कार्य की काफी सराहना हुई। दरअसल मिर्जापुर जिले के थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत तैनात यूपी-100 पीआरवी 1104 आज दोपहर लगभग डेढ़ बजे अपने क्षेत्र में भ्रमणशील थी कि बिरोही पुल के पास कुछ लोग सड़क पर पुलिस की यूपी 100 वाहन को देखकर रूकने के लिये हाथ दिये जिस पर चालक ने गाड़ी रोक दी। तब मालूम हुआ कि एक आदमी जिसका नाम जिलेदार सिंह निवासी कोरी थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी बाइक से अपनी माता नगीना देवी (55 वर्ष) को बैठाकर इलाहाबाद की तरफ जा रहा था। किसी वजह से जिलेदार सिंह की माता का संतुलन बिगड़ गया था जिससे सड़क पर गिरकर घायल हो गयी थी। इस पर पीवीआर कर्मियों ने आरओआइपी से इवेन्ट बनवाया तथा पीआरवी कर्मियों द्वारा घायल महिला को उसके पुत्र के साथ अपनी यूपी-100 पीआरवी वाहन में बैठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया व घटना से स्थानीय थाने को अवगत कराया गया। पुलिस के इस कार्य की काफी सराहना हो रही है।

Leave a Reply