Home अयोध्या बिना मान्यता के चल रहे दस विद्यालयों पर गिरी कार्यवाही की गाज़

बिना मान्यता के चल रहे दस विद्यालयों पर गिरी कार्यवाही की गाज़

425
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

फैजाबाद

जिलाधिकारी फैज़ाबाद द्वारा गठित टीम ने खण्ड शिक्षा अधिकारी मया के नेतृत्व में गुरुवार को क्षेत्र में विद्यालयों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान बिना मान्यता के १० विद्यालय संचालित पाये गये, जिन्हें तत्काल नोटिस देकर बन्द कराया गया । खण्ड शिक्षा अधिकारी मया घनश्याम वर्मा ने ने बताया कि जाँच के दौरान अवैध पाये गये सरस्वती शिशु मन्दिर मया, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल दिलासीगंज, यश एजुकेशनल एकेडमी दिलासीगंज, महादेव सरस्वती जूनियर हाईस्कूल दिलासीगंज, किशोरीलाल शिक्षण संस्थान महबूबगंज, नर्सरी पाठशाला सरैया, प्रकाश कोचिंग सेंटर अमसिन, साइनिंग चिल्ड्रेन एकेडमी गोसाईगंज, नेशनल पब्लिक जूनियर हाईस्कूल गोसाईगंज, अमित प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय काजीपुर गाडर व शिवाजी पब्लिक स्कूल रामपुर बैहारी को नोटिस देकर तत्काल प्रभाव से बन्द कराया गया है।

गौरतलब है कि उक्त जाँच के दौरान विद्यालयों के संचालक मान्यता से सम्बंधित कोई भी कागजात नहीं दिखा सके, जल्द ही फिर सत्यापन कराया जायेगा, यदि विद्यालय पुनः संचालित पाये गये तो उनके ऊपर एक लाख रुपये व उल्लंघन जारी रखने पर १० हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जायेगा ।

Leave a Reply