गोपीगंज क्षेत्र के रामपुर घाट के ऊपर बने विश्रामालय पर दबंगो की लगी है बुरी नजर
पुलिस प्रशासन भी है मौन।
रामपुर घाट जो जनपद का अति प्राचीन घाट है। इस घाट पर जनपद समेत अन्य जनपदों के भी लोग अपने परिजनों का दाह संस्कार, और विशेष पर्वो पर गंगा स्नान करने आते है। जिनके सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व में सांसद रह चुके रमेश दुबे ने जीर्णोद्धार करवाया था उस विश्रामालय में शमशान घाट पर गए लोग जिनको कई घण्टे तक घाट पर रुकना पड़ता है उसी विश्रामालय में कुछ समय बैठकर अपना समय व्यतीत करते है लेकिन पिछले एक माह से घाट के पश्चिम स्थित विश्रामालय में गाँव का ही एक दबंग पुलिस व प्रशासन को चैलेंज करते हुए गोमती रखकर कब्जा किया है।
मजे की बात है कि उक्त घाट पर जनपद के आलाअधिकारियों समेत पुलिस का आवागमन है बावजूद इसके दबंग गोमती रखकर जिला प्रशासन को मुह चिढ़ा रहा है। वही गोपीगंज नगर समेत क्षेत्रीय समाजसेवियों ने जिला प्रशासन से तुरंत गोमती हटवाने की मांग की है।