मुंबई। 2 जून की वह गोधूली शाम जब मेघराज ने बादलो से बरसात कराकर भीषण गर्मी से जुझते हुए मुंबईकरो को पसीने एवं चिपचिपाहट भरी उष्णता से निजात दिलाए।
गौरतलब हो कि हर साल अक्सर जून महीने के 6 तारीख के बाद ही मुंबई मे बरखारानी के आगमन की सूचना मौसम विभाग के तरफ से दिया जाता है बावजूद इसके कल शाम 4 बजे से शुरू हुई पुणे स्टेशन परिसर की वारिश ने मुंबईकरो को भी इत्तला कर दिया था कि देर अबेर तुम्हारे इधर भी दस्तक जरुर दूँगी ही दूँगी।
आलम यह हुआ ही भले ही 24 घंटे के बाद ही मुंबई मे बरसात शुरू हुई फिर भी मानसून प्रेमियो मे खुशी की लहर व्याप्त है।
आज ४ तारीख को भी यही मंजर रहा।