Home मुंबई राजपूत महिला सभा का सुहाना सा सावन मेला और आतिथ्य के पल

राजपूत महिला सभा का सुहाना सा सावन मेला और आतिथ्य के पल

740
0

मुंबई और नागपुर एक करने वाली वरिष्ठ साहित्यकार, कवियत्री हेमलता मिश्र “मानवी” मुख्य अतिथि के रूप में विद्यमान थी, उनहोंने बताया कि सावन के पावन पवित्र महिने का एक मेला स्वरूप कार्यक्रम रखा गया।

नगर की सुप्रतिष्ठित राजपूत महिला सभा के सुरम्य सावन मेला में प्रमुख अतिथि के रूप में बहुत ही सुहानी शाम का आगाज किया और गूंगे के गुड से आनंद की पोटली आज आपस में बांटी।

शौर्य धैर्य तप तेज बिभूषित
सृजनशील सी धरा बनो तुम!!

सभा के सूक्ति वाक्य से शोभित बैनर के अनुरूप महिलाओं के आयोजन- प्रयोजन से मंत्रमुग्ध वह परिसर सावनी छटा से आलोकित होता रहा। आयोजन अध्यक्ष पुष्पाजी चौहान सभा की स्थाई अध्यक्ष नीमाजी अतीव प्यारी और एक्टिव सचिव उमा गौतम दीदी और साहित्यिक विभूति सुधाजी राठौर भाभी के साथ दीप प्रज्वलन और मानवी को मंचासीन आतिथ्य सत्कार मिला।

एक अविस्मरणीय जानदार शानदार खूबसूरत रचनात्मक शाम की साक्षी बन कर सभी की लेखनी गदगद हुई । कार्यक्रम के अंत में मानवी जी ने उपस्थित सभी लोगों को अनेकानेक बधाई दी और अभिनंदन और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजपूत महिला सभा इसी तरह महकती रहो, दमकती रहो, खिलती, मुस्काती रहो।

Leave a Reply