मुम्बई : महाराष्ट्र के जमिन पर कई वर्षों से कार्यरत उत्तर भारतीयों का संगठन उत्तर भारतीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तिवारी व शिवसेना संगठक को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसेना भवन में नवरात्रि एवम दसरा मेळावा की तैयारी में जुटे सभी शिवसैनिकों से भेंट कर के, चलो अयोध्या पर चर्चा करते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी।
उत्तरप्रदेश में अयोध्या की पावन धरती पर हिन्दू ह्रदय सम्राट कहे जाने वाले स्व. बाळासाहेब के सुपुत्र माननीय श्री उद्धव ठाकरे जी के आगमन से सत्ता और विपक्ष दोनों में बौखलाहट हैं, क्यूंकि उनके स्वागत में गुजरात से पलायन हुए उत्तरभारतीय भी आनेवाले संकेत हैं। सूत्रों के हवाले से मिलि खबर के अनुसार अशोक तिवारी को उत्तर भारतीयों को राम मन्दिर पर बिजेपी की चुनावी मुद्दा बनाने वाली रवैये से रुबरु कराकर राम मन्दिर बनाने के लिए शिवसेना का साथ देने के लिए एकजुट करना है।