Home अवर्गीकृत मां दक्षिणी माता मंदिर का होगा पुनरुद्धार-भक्तों में दौड़ी खुशी की लहर। 

मां दक्षिणी माता मंदिर का होगा पुनरुद्धार-भक्तों में दौड़ी खुशी की लहर। 

कटरा/गोण्डा गोण्डा में कटरा बिधानसभा के सोनहरा (शिवानगर) में मां दक्षिणी माता जी का मंदिर है जिसका पुनरोद्धार कार्य बहुत दिनों से रूका हुआ था। आज राघबेन्द्र पाण्डेय “रन्नू” पूर्व छात्र नेता लखनऊ विश्वविद्यालय जी ने जानकारी दी कि इसका निर्माण कार्य मकर संक्रांति के पावन पर्व पर14.01.2020 से आरम्भ किया जाएगा।

राघवेंद्र पाण्डेय ने बताया यहां प्रतिवर्ष यज्ञ अनुष्ठान जैसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं। कई वर्षों से मंदिर पुनरुद्धार की चर्चा हो रही थी लेकिन कई कारणों की वजह से हो नहीं पा रहा था, लेकिन इस बार हम और हमारे क्षेत्रवासी लोगों के एक साथ जुड़कर मंदिर का पुनरुद्धार का आयोजन एवं शुरुआत किया जाएगा। समाज के लोगों के सहयोग द्वारा मंदिर का पुनरुद्धार किया जाएगा। साथ ही पुनरुद्धार होने के बाद मंदिर स्थान का भी आयोजन कराया जाएगा।

इस मौके पर लोगों ने इस नए कार्य की बड़ी सराहना की। अनिल तिवारी, संदीप तिवारी, जितेंद्र शुक्ला, पंकज तिवारी,  महेश पांडे, प्रमोद पाण्डेय, रुपेश, दिलीप, दिनेश, अशुतोष, सोनू एवं समस्त क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गईl

Leave a Reply