Home मुंबई पढ़ाई करने के लिए सही माइंडसेट और सिस्टीम की जरूरत है –...

पढ़ाई करने के लिए सही माइंडसेट और सिस्टीम की जरूरत है – डॉ दिनेश गुप्ता ( आनंदश्री)

478
0

ठाणे। 30 दिसंबर 2019 को मुंबई कल्याण- गंधार के विनर कॉमर्स एकडेमी की तरफ से ” परीक्षा के योद्धा ” के कार्यक्रम का आयोजन 12वी और 10 वी के विद्यार्थियों लिए किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एवं मार्गदर्शक वक्ता के रूप में प्रोफ. डॉ. दिनेश गुप्ता( आनंदश्री) थे। अपने 2 घंटे के सेशन में दिनेश जी ने माईंड सेट ( मानसिकता ) और सिस्टम ( कार्यप्रणाली) पर ही कहा।

अलाव अलग कहानियां, कवितायें, अनुभव, सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर बाते बताई। विद्यार्थी तो उत्साहित हुए ही लेकिन विनर एकडेमी के संचालक श्री संदेश पाटिल ने भी इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।

Leave a Reply