मुम्बई: पुरे देश मे अपने कायदे कानून और सुचारू रुप से चलने वाली व्यवस्था को बरकरार रखने मे शोहरत रखने वाली मुम्बई पुलिस की हालात भी देश के सबसे भ्रष्ट और लापवाह होने के शुमार मे जल्द शामिल हो जायेगी। हम ऐसे ही नहीं बल्कि पुरे एक साल के विवरण को खंगालने के बाद हमार पूर्वांचल की टीम इस खबर को लिखने के लिए मजबूर हुआ। यह खबर भाण्डुप पुलिस की है, जो केवल पिछले वर्ष पुरे देश मे केवल हत्याकांड और ड्रग्स के मामलों को लेकर सुर्खियों में बना था। इसमे से ज्यादातर तरश्कर हत्याये या हत्यारे तुलशेतपाड़, सोनापुर, गाँवदेवी या दरगाह रोड के थे।
इसी क्षेत्र मे चार साल से आमजन मानस के सुरक्षा के लिए स्थानीय नगरसेवक सुरेश कोपरकर ने एक पुलिस बीट का निर्माण कराया जिसे तुलशेतपाड़ा बीट क्रमांक एक के नाम से जाना जाता हैं। इस बीट का उद्घाटन समारोह मे मौजूदा समय के पुलिस आयुक्त विनय कुमार राठौर,.सह पुलिस आयुक्त सुनिल शेजवल, बीएमसी के एस वार्ड के सह आयुक्त प्रशांत गायकवाड़ एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रताप चौहाण के कर कमलो द्वारा हुआ था। तब से लेकर आजतक एक भी पुलिसकर्मी इस बीट पर झाकने तक नहीं आये। बताते चले के पिछले वर्ष मे हुए आपराधिक घटनाएं इसी पुलिस बीट के हद मे ज्यादा हुयी।
बताते चले के उन अपरधिक घटनाओं मे इससे सटे क्षेत्रों मे 9 मार्च 2018 को मुम्बई पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे एक हवलदार दिखाई दे रहा था उसके बारे में बताया गया था कि वो पहले मुंबई के कांजुर मार्ग पुलिस स्टेशन में तैनात था। लेकिन उस वक़्त वो मुलुंड ट्रैफिक में पदस्थापित था जो मात्र एक आईसक्रीम न देने पर आईसक्रीम विक्रेता का बुरी तरह से पिटाई करते हुए नजर आ रहा था।
दूसरी घटना 18 मार्च 2018 रविवार को सब्जी का ठेला लगाने को लेकर गुलाम अब्दुल अली खान(50) का दूसरे ग्रुप के लोगों से विवाद हो था। जिस जगह अब्दुल अपना ठेला खड़ा करता था वही दूसरे ग्रुप के लोग अब्दुल के वहां से ठेला हटाने को कह रहे थे। विवाद में अब्दुल के दोनों बेटे शाहबाज (25) और शादाब (15) भी शामिल हो गए। विवाद बढ़ने पर दूसरे ग्रुप के लोगों ने धारदार हथियार से अब्दुल और उनके बेटो पर हमला कर दिया। हमले के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। इस हमले में बुरी तरह से जख्मी अब्दुल और उनके दोनों बेटों की मौत हो गयी थी। जो इस पुलिस बीट से महज दो सौ मिटर पर घटीत हुआ था। अगर बीट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती तो शायद यह ट्रीपल मर्डर न होता।
तीसरी घटना इसी बीट के पिछे वाले इलाके मे हुयी जो पाँच चार सौ मिटर पर होगा फिलहाल यह इस बीट चौकी नहीं अपितु भाण्डुप पुलिस चौकी के ज्यादा करीब था हुआ यह कि 26 मार्च 2018 के सुबह एक युवक की लाश आटो मे पड़ी मिली। जिसकी पहचान 32 वर्षीय नरेश शेट्टी नामक युवक की हुयी जिसकी हत्या कर दिए जाने की खबर ने सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि मृतक नरेश एक हत्या के मामले में इसके पहले ठाणे जेल में बंद था और बीस दिन पहले ही वहां से छूटकर घर आया। जिसे भाण्डुप पुलिस ने आपसी रंजिश होने पर हत्या का कारण बताकर जाँच मे जुटी थी।
चौथी घटना 4 मई 2018 इसी बीट क्रमांक के पिछे वाले रहवासी क्षेत्र में हुआ जो महज इस बीट से तीन सौ मिटर की दुरी पर हुआ था हुआ ये कि एक महिला को चोरो द्वारा चोरी करते समय गला काटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया। महिला का नाम नेहा गुप्ता बताया गया। पर जाँच के बाद मामला घरेलु हिंसा मे पति द्वारा ही हत्या का खुलासा हुआ। हत्यारे पति का नाम बीरबल है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया गया कि नेहा और बीरबल में पिछले कुछ दिनों से विवाद शुरू था। उनकी तीन बेटियां हैं। दरसल उनके बिच हमेशा ही विवाद शुरू रहते थे। 3 मई 2018 को, दोनों के बीच उनकी बहन के विवाह पर विवाद हुआ था। ये विवाद इस कदर बढ़ गया की बीरबल ने नेहा के हाथ पैर बांधकर किचन में मौजूद सब्जी कटने वाले चाकू से उसका गाला काट डाला। इसके बाद चोरो ने पत्नी की हत्या की ऐसी बात बीरबल ने सभी को बताई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल आ पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की और पति ही हत्यारा निकला।
पाचवीं घटना भाण्डुप पुलिस चौकी की 25 जुलाई 2018 को सामने आई जानकारी के मुताबिक, छात्र का नाम सुशील कुमार वर्मा था। वह श्रीमती रामकली सन्मान सिंह कॉलेज में 12वीं साइंस का छात्र था। गुरुवार दोपहर एक युवक स्कूल में चेहरे पर रुमाल बांध कर आया और सुशील को अपने साथ लेकर कहीं चला गया। आधा घंटे बाद सुशील के क्लास में वापस न लौटने पर उसके फ्रेंड्स ने उसे ढूंढना शुरू किया। तलाशी के दौरान सुशील का शव कॉलेज के एक कोने में मिला था। सुशील की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। उसकी बॉडी पर चाकू से काटने के निशान थे।
छठवीं घटना ने तो पुरे मुम्बई पुलिस को शाबाशी दिलाई वो भी भाण्डुप पुलिस चौकी और इस तुलशेतपाड़ा पुलिस बीट के अंतर्गत मे ही था। हुआ ये कि भाण्डुप मे बढ़ते अपराध को देखते हुए सीपी के सख्त आदेश पर भाण्डुप पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने 9.300 किलोग्राम गाजा के साथ आठ लोगो को गिरफ्तार किया। सुपरवीजन आफ डिसीपी शिवदीप लांडे, पुलिस इन्सपेक्टर शेल्के, एपीआई शिवादीकर, एपीआई कदम, पीएसआई चारु चौहान ने भाण्डुप पुलिस के साथ मिलकर दरबंशाह कादरी दरगाह नियर रुट 391 बेस्ट बस स्टाप गैबंशाह चौक दरगाह रोड खिंडी पाढ़ा और श्रीराम पाढ़ा, पाईपलाईन, गावदेवी रोड तुलशेतपाड़ा से एक लाख अठ्ठासी हजार रुपय के कुल नौ किलो तीन सौ ग्राम का गाजा बैग मे डालकर घुम रहे तरश्करो को पकड़ा था। तरश्करो मे इसी बीट क्रमांक से सटे क्षेत्र के तुलशेतपाड़ा निवासी विजय विष्णु पंडित 26 वर्ष, सोनापुर मुस्तफा लालू शेख 21 वर्ष, गांव देवी रोड तैयब सिताराम वेडकर 65 वर्ष, मंगतराम पेट्रोल पंप के पास से जसुदा अशोक गायकवाड़ 50 वर्ष, मिश्रा चाल से शक्ति भरत पुजारा 32वर्ष, चंदन नगर पार्कसाईट विक्रोली पश्चिम से उत्तम दत्ताराय 46 वर्ष, सोनापुर भट्टा से कमलेश मगरु गौतम 26 वर्ष ,साकीविहार रोड पवई से साई चन्द संगोली 21 वर्ष को धर धबोचा था। यह खबर हमार पूर्वांचल ने प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था।
सातवीं घटना ने तो लोगो को हिला कर रख दिया 1 नवम्बर 2018 को शराब पी कर गाली देने पर कुछ लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। गांवदेवी रोड स्थित मिलिंद नगर में रहने वाला मिलिंद अवतार (27) शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शराब पीकर लोगों के साथ गाली-गलौज कर रहा था। इस दौरान उसकी दो युवकों ने जमकर पिटाई कर दी थी। वह बेहोश हो गया। उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले को भांडुप पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार किया था। घटनाओं को गिनाने लगे तो भाण्डुप पुलिस चौकी के अंतर्गत एक साल के अंदर दर्जनों से ज्यादा हत्या, चोरी, मारपीट के मामले दर्ज हो चुके है, पर इसके अन्तर्गत आने वाले सुरक्षा को लेकर बनाए गये पुलिस बीट से पुलिसकर्मि नदारत रहते है, तो कैसे घटनाओं पर अंकुश लगेगा?
अभी हाल में भी एक सनसनीखेज घटना घटी जिलास्तर पर क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर राकेश पवार अपने महिला मित्र के साथ घुमने निकले थे जिनका सरेआम भीडभाड से भरी ट्रफिक से जुझती लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर पुलिस चौकी से मात्र 1600 मिटर की दूरी पर दिन दहाड़े तीन नकाबपोश युवको ने पेट्रोल पंप के पास चाकुओं से हमला करके मौत के घाट उतार दिया था। फिर भी भाण्डुप पुलिस नहीं चेती है। बताते चले इस तुलशेतपाड़ा बीट क्रमांक 1 के आसपास आये दिन शराबी, नशेड़ी व उपद्रवियों द्वारा किसी ना किसी से गालीगलौज,मारपीट जैसे घटनाओं के साथ-साथ सड़कों पे पार्क गाड़ियों से उनके पार्ट, पेट्रोल आदि चुराने की घटना घटित होती रहती हैं। जब कोई बड़ी घटना घटित होती है तब दो चार दिनो की गश्तीदल का गश्त बढ़ जाता हैं पर चार सालो मे कभी भी इस बीट पर कोई पुलिसकर्मि नहीं दिखता।
… [Trackback]
[…] Read More: hamarapurvanchal.com/the-rising-massacre-the-police-chowki-beat-on-the-criminal-case/ […]