Home भदोही समाज में शिक्षक की भूमिका अहम: चेत नारायण सिंह

समाज में शिक्षक की भूमिका अहम: चेत नारायण सिंह

मोंढ़(करियाँव)। श्री लक्ष्मण प्रसाद इण्टर कॉलेज, वीरभद्रपुर के संस्थापक और प्रथम एवं पूर्व प्रबन्धक स्व. श्री दीप नारायण मिश्र की प्रतिमा का अनावरण विद्यालय परिसर में किया गया। प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि एवं उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक अध्यक्ष एवं शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह ने किया।

विद्यालय के प्रबन्धक कृष्ण कुमार मिश्र एवं प्रधानाचार्य रमाशंकर सिंह यादव ने मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह का अभिनन्दन किया। विधायक श्री सिंह ने कहा समाज में शिक्षक की भूमिका बहुत ही अहम है। शिक्षक ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। शिक्षक जब अपने विद्यार्थी को शिक्षा देता है, समाज में जीने की कला सिखाता है और वही अच्छी शिक्षा और कला जब विद्यार्थी अपने जीवन में उतारता है तब स्वस्थ समाज का निर्माण हो जाता है और शिक्षक का कार्य सफल हो जाता है। विधायक ने आगे कहा कि शिक्षक यदि कोई गलती कर देता है तो वह गलती समाज में भी उसके विद्यार्थी के माध्यम से समाज में समाहित हो जाती है। इसलिए शिक्षक भूलकर कर भी कोई भूल न करे और समाज के भविष्य ,देश के भविष्य अपने विद्यार्थियों को नैतिकवान बनाकर समाज में प्रतिस्थापित कर दे।

पूर्व शिक्षक किये गए सम्मानित

विधायक चेत नारायण सिंह द्वारा सेवाश्रम इण्टर कॉलेज के पूर्व शिक्षक शेषधर दुबे, घनश्याम उपाध्याय, एवं काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर के पूर्व प्राचार्य डॉ. अशोक मिश्र को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में शैक्षिक संगोष्ठि का भी आयोजन किया गया, जिसका विषय था-“वर्तमान शैक्षिक परिवेश में शिक्षक की भूमिका”। संगोष्ठि में नेशनल इण्टर कॉलेज भदोही के प्रधानाचार्य डॉ.अनुराग मिश्र, सेवाश्रम इण्टर कॉलेज सुरियाँवा के प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद गुप्त, लक्ष्मण प्रसाद इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य मोतीलाल पाठक, पूर्व प्रधानाचार्य रत्नाकर मिश्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय विधि संकाय के प्रो.आर.के. मुरली, भीमसेनपुर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य कमलेश उपाध्याय, समद इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य रियासत अली ने विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक निर्मल कुमार दुबे ने अभिनन्दन भाषण पढ़ा।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक वी.के. त्रिपाठी, उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के विंध्याचल मण्डल के प्रभारी विनीत नारायण सिंह, पूर्व शिक्षक गण प्रभाशंकर उपाध्याय, गिरजा शंकर मिश्र, विद्यालय के शिक्षकगण रामआसरे, उपस्थित रहे।

क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र मिश्र, डॉ. गोपीचंद त्रिपाठी,अवधेश मिश्र, बलिराम पाल, जिलेदार मिश्र आदि क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित तरीके से शिक्षक अजय पाण्डेय ने किया।
बलिया से आये गायक विश्वनाथ त्रिपाठी ने अपने स्वागत गीत एवं भक्ति गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को आनंदित किया।

Leave a Reply