रिपोर्ट : प्रेम चौबे
विरार । विरार आरपीएफ द्वारा एक सराहनीय कार्य किये जाने से महिला सहित रेल यात्रियों के बीच कार्यो को लेकर जमकर प्रसंशा करते दिखाई दे रहे है, दरअसल बात यह है कि लोकल ट्रेन में श्रंगार से भरा बैग विरार आरपीएफ के जवान को गस्त के दौरान मिला, जिसके बाद आरपीएफ द्वारा विभागीय जांच हेतु बैग को सही सलामत महिला को सुपुर्द कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार के समय लगभग 8:20 बजे विरार रेलवे स्टेशन के प्लेटफोर्म नं. 02 पर गस्त के दौरन आरपीएफ के एएसआई अरुण कुमार शर्मा को लोकल ट्रेन में एक लावारिस अवस्था में बैग मिला। जिसके बारे में आस-पास रेल यात्रियों से पुछा गया पर किसी ने अपना नहीं होना बताया। इसके बाद उक्त बैग को लेकर आरपीएफ कार्यालय ले गए।
कुछ समय बाद एक महिला यात्री नाम प्रीती एन. अचेरकर ( 26 ),निवासी रूम नं. 2,बी विंग,महालक्ष्मी बिल्डिंग ग्राउंड फ्लोर, बदलापुर ( पश्चिम ) आरपीएफ कार्यालय पर आई और बताया कि यह बैग मेरा है जो कि लोकल ट्रेन में छुट गया था। महिला ने बताया कि बैग में श्रंगार का सामान है, जिसकी कीमत लगभग 3000/- रु.है। इसके बाद आरपीएफ इंचार्ज जी.एन.मल्ल के आदेशानुसार विभागीय छानबीन के बाद श्रंगार से भरा बैग को महिला के हावले कर दिया है।