Home जौनपुर ऐसे ही काम बोलता था पिछली सरकार में

ऐसे ही काम बोलता था पिछली सरकार में

370
0

Satyprakash mishra

मथुरा में नियुक्ति पाए 150 शिक्षकों ने ना तो आवेदन किया और ना ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) और बीएड पास किया. फिर भी रिश्वत औरअधिकारियों की कृपा से इनकी नियुक्ति कर दी गई. अभी तक की जांच के मुताबिक, साल 2016-17 में प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के 27 हजार पद निकले थे. इसके लिए जूनियर हाई स्कूल और प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए जिला स्तर पर बीएसए यानि बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई थी. व्यवस्था के मुताबिक, मथुरा में कुल 272 पदों पर भर्ती होनी थी. जिसमें से 257 पदों पर प्रक्रिया पूरी कर ली गई.

जालसाजों ने पहले जारी की गई मेरिट लिस्ट को बदल कर छह महीने पूर्व एक अलग सूची तैयार की. इसमें बचे पदों पर लोगों से 10-10 लाख रुपये लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बिना आवेदन के ही उन्हें नौकरी दे दी। अब सभी जिलों में एसटीएफ जांच करेगी।

Previous articleकाशी की बेटी ने बढ़ाया मान
Next articleआरपीएफ जवान ने की बेहयाई तो पब्लिक ने कर दी जमकर धुनाई
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply