Satyprakash mishra
मथुरा में नियुक्ति पाए 150 शिक्षकों ने ना तो आवेदन किया और ना ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) और बीएड पास किया. फिर भी रिश्वत औरअधिकारियों की कृपा से इनकी नियुक्ति कर दी गई. अभी तक की जांच के मुताबिक, साल 2016-17 में प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के 27 हजार पद निकले थे. इसके लिए जूनियर हाई स्कूल और प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए जिला स्तर पर बीएसए यानि बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई थी. व्यवस्था के मुताबिक, मथुरा में कुल 272 पदों पर भर्ती होनी थी. जिसमें से 257 पदों पर प्रक्रिया पूरी कर ली गई.
जालसाजों ने पहले जारी की गई मेरिट लिस्ट को बदल कर छह महीने पूर्व एक अलग सूची तैयार की. इसमें बचे पदों पर लोगों से 10-10 लाख रुपये लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बिना आवेदन के ही उन्हें नौकरी दे दी। अब सभी जिलों में एसटीएफ जांच करेगी।