Home भदोही बिना मान्यता के स्कूल संचालन करते है, प्राथमिकी दर्ज करके कार्यवाही की...

बिना मान्यता के स्कूल संचालन करते है, प्राथमिकी दर्ज करके कार्यवाही की जायेगी-जिलाधिकारी

भदोही। जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने मान्यता/गैर मान्यता प्राप्त स्कूल प्रबन्धक व प्रधानाचार्य एवं बच्चों के सुरक्षा के दृष्टिगत बैठक कलेक्टेट सभागार में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने स्कूल प्रबन्धको व प्रधानाचार्यो से कहा कि जिन स्कलों के मान्यता नही है, अपना फाईल कम्पलीट कराकर विद्यालय का मान्यता ले कर ही स्कूल संचालन करे। बिना मान्यता अवैध विद्यालय किसी भी दशा में नही चलने पायेगा। जो भी अमान्य या बन्द विद्यालय है। अगर बिना मान्यता के संचालन होते हुए पाये गये तो प्राथमिकी दर्ज के साथ एक लाख का जुर्माना किया जायेगा।

उन्होने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों के अन्तर्गत अनवरत भ्रमण करते रहे। स्कूल प्रबन्धक व प्रधानाचार्य बिना मान्यता के स्कूल संचालन कराते है, तो उनके खिलाफ प्राथमिकी कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि बिना परमीट अवैध वाहन किसी भी दशा में नही चलेगा, पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापको एवं संकुल प्रभारियो को निर्देश दिया है कि बच्चो के नामांकन उनकी कक्षा के अनुसार अपने-अपने स्कूलों में कराये।

अभिभावको से कहा कि बन्द स्कूलों के बच्चे अपने-अपने क्षेत्रो में नजदीकी विद्यालयों में कक्षा के अनुसार नामांकन अवश्य करा ले, जिससे की उनकी पढ़ाई पर कोई व्यवधान न पड़ने पाये। अभिभावकों से अपील किया है कि नामांकन के सम्बन्ध में यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से समस्या का तत्काल निदान पाये। अभिभावको से पुनः अनुरोध किया है कि व अपने बच्चों के भविष्य एवं जीवन की रक्षा हेतु यह सुनिश्चित कर ले कि उनका बच्चा जिस वाहन से विद्यालय जा रहा है क्या वह वाहन बच्चों के बैठने हेतु फीट है तथ ड्राईवर के पास ड्राइविग लाइसेन्स है। यदि मानक के अनुरूप वाहन न हो अथवा उसमें आवश्यकता से अधिक बच्चा बैठ रहे हो तथा उन्हे बैठने में असुविधा हो रही है तो उसकी सूचना जिम्मेदार अधिकारियो को अवश्य दे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर अमृता सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी सूरियावॉ, खण्ड शिक्षा अधिकारी जंगीलाल मौर्य भदोही, खण्ड शिक्षा अधिकारी केडी पाण्डेय ज्ञानपुर, एवं सम्बन्धित अधिकारीगण व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply