जंगीगंज(भदोही ): नगर के जगींगज बाजार रामनवमी पर रविवार को राम जन्मोत्सव की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । विभिन्न आकर्षक झांकियों के साथ निकली गई शोभा यात्रा मे धर्म ध्वजा लहराते हुए चल रहे लोगो के साथ हाथी घोडा भी शामिल रहा। डीजे और बैंड बाजा से निकल रही धार्मिक धुन के बीच झूमते हुए चल रहे श्रद्धालुओं के जयकारे से पुरा नगर गूंजायमान रहा।
सांयकाल नारायण कटरा से प्रभु श्रीराम का फुलो से सुशोभित रथ जब नगर भ्रमण पर निकाला गया तो धर्म ध्वजा तिरंगा लहराते हुए श्रद्धालु आगे बढने लगे शोभायात्रा में दर्शन-पूजन करने के लिए सडक और गलियों पर जहां लोग कतार बध्द खडे नजर आये, पुष्प वर्षा की गई पूरे नगर मे जगह-जगह आरती पुजन के साथ प्रसाद वितरण व शीतल जल पेय पदार्थ शर्बत पीलाने का क्रम देर रात तक जारी रहा।
वही सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक जितनी पुलिस सुरक्षा बल होनी चाहिए उतना नहीं था अनुज गुप्ता, जयदयाल मोदनवाल, विनय मिश्रा, अनूप मिश्रा भैया जी, राम कृष्ण मिश्रा, आनंद शुक्ला, राकेश शुक्ला, पिन्टू प्रधान, रामबली पांडेय, किरण,रजनीश, बच्चन, अंकित, जगदीश, संदीप, राजा सेठ, बबलू मिश्र(भैया जी) अरुण सेठ समेत हजारो की संख्या में लोग रहे।