Home भदोही रसायन मुक्त धरती नशा मुक्त व्यक्ति का नारा होगा सार्थक

रसायन मुक्त धरती नशा मुक्त व्यक्ति का नारा होगा सार्थक

967
0

क्रशर- पालिकाध्यक्ष ने एकल विद्यालय के दो शाखाओं को लिया गोद

गोपीगंज। नगर स्थित बाबा बड़े शिव मंदिर परिषद में एकल विद्यालय के आचार्य सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष गोपीगंज प्रहलाद दास गुप्ता द्वारा आए हुए सभी आचार्यों का सम्मान करते हुए अंगवस्त्रम प्रदान किया।

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एकल विद्यालय के उद्देश्य आरोग्य, जन-जागरण, शिक्षा के साथ ही रसायन मुक्त धरती, नशा मुक्त व्यक्ति का नारा सार्थक होगा आज एकल विद्यालय राष्ट्र निर्माण में प्रमुख योगदान प्रदान कर रहा है जहां बच्चे विद्यालय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं वहां बच्चों तक एकल विद्यालय पहुंच कर उन्हें शिक्षित बनाने का कार्य करना है और नाम मात्र वेतन में कार्य कर रहे एकल विधालय के आचार्य देश का विकास करने में अपना जो योगदान प्रदान कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है।

इस मौके पर अंचल के वृजलाल एवं रीता देवी द्वारा बताया गया कि जिले की संचालन समिति द्वारा जिले में दानदाताओं के माध्यम से कुल 15 विद्यालयों को संचालित किया जाना है जिस पर पालिकाध्यक्ष ने जिले में संचालित होने वाले कुल पंद्रह विद्यालयों में से दो विद्यालय का जिम्मा स्वयं उठाने की घोषणा किया। कहा कि दो विद्यालयों के ऊपर होने वाले एक वर्ष के सारी खर्च की जिम्मेदारी स्वयं प्रदान करेंगे।

जबकि एकल विद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा रोही, मोढ और चेतगंज में भी एकल विद्यालय का विस्तार करने की बात बताई गई। कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष द्वारा आचार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके कार्य पर उन्हें नगद पारितोषिक भी प्रदान किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अंचल सचिव गोविंद मुरारी बरनवाल सहित सभासद डॉ आनंद मोदनवाल पूर्व सभासद बिंदेश गुप्ता सहित गेंदा देवी, ज्योति, सुरेश, रतनलाल सहित दर्जनों आचार्य मौजूद रहे।

Leave a Reply