भदोही: गोपीगंज क्षेत्र के बिहरोजपुर में स्थित बडेबीर गंगा घाट पर बुधवार को सीढी का शिलान्यास वैदिक रीति रिवाज के साथ हुआ।
मालूम हो कि बिहरोजपुर के बड़ेबीर गंगा घाट पर तीज, त्योहार व स्नान पर्वो पर स्नानार्थियों की काफी भीड़ लगती है, लेकिन गंगा के जलस्तर के बढने व घटने से गंगा स्नान करने वालो के आने-जाने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या के निवारण हेतु बुधवार को वैदिक रीति-रिवाज से घाट पर आने-जाने के लिए सीढी का शिलान्यास किया गया।
संरक्षक रमापति मिश्रा ने बताया कि इसके निर्माण से गंगा स्नान करने वालों के लिए आने-जाने में राहत रहेगी। विदित हो कि इस घाट पर बहुत पहले सीढी बनाया गया था, लेकिन गंगा के बाढ और बारिश के पानी से सीढी टूट गई। शिलान्यास के मौके पर रामजी पाण्डेय, मुन्नू मिश्र, रमापति मिश्र, वंश नारायण दूबे, विद्याधर पाण्डेय, भूंवर, मनिलाल, शुरेश, शिवनरेश, यमुना राजकुमार समेत काफी संख्या मे लोग मौजूद थे।