Home मिर्जापुर दो समुदाय के बीच विवाद के दौरान हुआ पथराव, विहिप ने किया...

दो समुदाय के बीच विवाद के दौरान हुआ पथराव, विहिप ने किया ऐलान-नहीं निकलने देंगे बारावफात का जुलूस

529
0
हमार पूर्वांचल
घटना स्थल की तस्वीर

रिपोर्ट : रामलाल साहनी

मीरजापुर- शहर क्षेत्र के महत्वपूर्ण बाजार मुकेरी बाजार, गुरहट्टी चौराहा में विश्व हिंदू परिषद के निकाले गए जुलूस में बने हनुमान के साथ एक समुदाय विशेष के द्वारा छेड़छाड़ किए जाने वह झंडा फाड़ने के बाद दो समुदाय हिंदू एवं मुसलमानों के बीच विवाद हो गया।

हमार पूर्वांचल
विश्व हिंदू परिषद : जुलूस

जिसके चलते यह विवाद इतना उग्र रूप धारण कर लिया कि पथराव होने लगा, जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की बात कहीं जा रही है। पथराव के बीच चारों ओर भगदड़ मच गई। आसपास की सभी दुकानें बंद हो गई। घटना की सूचना पाकर विश्व हिंदू परिषद वह बजरंग दल सहित भाजपा अन्य सहयोगी लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई और नारेबाजी करते हुए घटना स्थल पर सभी धरने पर बैठ गए।

हमार पूर्वांचल
धरने पर बैठे लोग

इस बीच घटना की जानकारी होते ही मौके पर भाजपा के नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल भी पहुंच गए।

हमार पूर्वांचल

घटना की खबर से बड़ी संख्या में पहुंचे हिंदू समुदाय के लोगों ने नारेबाजी करते हुए यह मांग कर रहे थे, कि यदि आरोपियों विशेष समुदाय के लोगों की गिरफ्तारी व उनके विरूद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो कल निकलने वाला बारावफात के जुलूस को शहर में नहीं निकलने दिया जाएगा। इस बीच जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवानों सहित वज्र वाहन पहुंच गया है,

हमार पूर्वांचल
पुलिस तैनात

वहीं सूत्रों की माने तो नगर क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सभी को अपने-अपने घर जाने की चेतावनी दी ताकि पुलिस और प्रशासन अपना काम कर सके। समाचार लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। लेकिन स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

Leave a Reply