बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के कुरहा पट्टी दरियाव ग्राम सभा में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दुर्गा मूर्ति बड़े ही सुंदर ढंग से बनाई। बच्चों द्वारा बनाई गई मूर्तियों का कथा श्रवण करने के लिए आ रहे श्रद्धालु गुणगान कर रहे हैं। कुरहा पट्टी दरियाव ग्राम सभा में हरि बाबा मंदिर नव निर्माण कार्य के उपलक्ष्य में यहां दुर्गा पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक राजन दुबे, कृपा शंकर दुबे, छेदी पांडे व अमरनाथ पांडे ने बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग किया। बच्चों ने दुर्गा पूजा कार्यक्रम को और भव्य बनाने के लिए गांव के प्रत्येक घर से चंदा इकट्ठा कर मूर्ति का साज सज्जा पंडाल सज्जा एवं लाइटिंग बच्चों का उत्साह देख गांव के अन्य लोग भी उनके कार्यों में हाथ बटाना शुरू कर दिये।
इस मौके पर श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री राम कथा का आयोजन किया गया। जिसमें अयोध्या धाम से आयी साध्वी जया भारती ने दहेज रोकने को लेकर युवा पीढ़ी और समाज को जागरूक किया। कहा की जिस घर में नारी का सम्मान होता है उस घर में ही देवी-देवताओं का निवास होता है। स्त्रियां कुल की मर्यादा की रक्षा करती हैं, इसलिए उसे भरपूर सम्मान व इज्जत देना चाहिए। जया भारती तिवारी ने भगवान शिव के विवाह का व्याख्यान करते हुुुए उन्होंने कहा कि बेटियों नें समय-समय पर समाज में आगे बढ़ चढ़कर कई अच्छे कार्य किए हैं जिन्हें आज भी याद किया जाता है। उन्होंने दहेज प्रथा पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि दहेज एक समाज की बुराई है जिसे युवा पीढ़ी को रोकने को लेकर आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि दहेज के कारण बेटियों पर अत्याचार किया जा रहा है, जिसे रोकने को लेकर समाज के लोगों को आगे आना चाहिए।
संकल्पित भाव से कार्य करना होगा उन्होंने स्त्रियों के रहन-सहन और मर्यादा की रक्षा को लेकर चर्चा की। श्री कृष्ण के जन्म की रोचक कथा श्रवण करने आए लोग मंत्रमुग्ध हो गए। श्री कृष्ण के जन्म लीला का वर्णन करते हुए सजीव चित्रण रूपी कथा सुनाते हुए भगवान कृष्ण की बाल लीला सुुुन भक्त भाव विभोर हो गयेे। श्री कृष्ण की बाल लीला का पूरा सजीव चित्रण झांकी के माध्यम से कथा पंडाल में दिखाया गया एवं सुनाया गया। जिससे कथा पंडाल में बैठे लोग खुशी से झूम उठे और भगवान श्री कृष्ण की जयकार के साथ ही भक्तो ने प्रसाद ग्रहण कर बच्चों का उत्साह बढाया।