Home जौनपुर जौनपुर में इस अधिकारी के आश्वासन पर खत्म हुई हड़ताल

जौनपुर में इस अधिकारी के आश्वासन पर खत्म हुई हड़ताल

525
0
हमार पूर्वांचल
भदोही न्यूज़

जौनपुर। वेतन विसंगति को लेकर अनिश्चतकालीन हड़ताल का ऐलान कर धरना पर बैठे संविदाकर्मियों के आगे आखिरकार विभागीय अधिकारियों को झुकना पड़ गया। अधिशासी अभियंता के लिखित आश्वासन पर संविदाकर्मियों ने 11 जनवरी तक हड़ताल स्थगित कर दिया है। हड़ताल खत्म कर तहसील के सभी संविदाकर्मी शनिवार से काम पर लौट आये।

विद्युत विभाग में संविदा पर काम कर रहे कर्मचारी विभिन्न मुद्दों पर पिछली साल से मांग करते चले आ रहे हैं। समय से वेतन न मिलने पर संविदाकर्मी कई बार काम रोककर हड़ताल कर चुके हैं। लेकिन मौके पर पहुंच कर अधिकारियों के आश्वासन पर संविदाकर्मी हड़ताल टाल देते रहे।

इस बार शाहगंज तहसील भर के सभी संविदाकर्मियों ने एकजुट होकर आरपार की लड़ाई ठान ली थी। और अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया। कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से विभागीय अधिकारियों के हाथपांव फूल गये। शनिवार को संविदाकर्मी अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड शाहगंज कार्यालय में धरने पर बझठ गये। इस पर अधिशासी अभियंता धरने पर पहुंच कर संविदाकर्मियों से हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया। घंटों चली वार्ता के बाद अधिशासी अभियंता के लिखित आश्वासन पर संविदाकर्मी काम पर लौटने को तैयार हुए।

इस दौरान सभाजीत यादव, विनोद यादव, संदीप यादव महाजन, रामाश्रय, जय प्रकाश, सतिराम, रामचंद्र, सुरेश, बाबूराम, मोहम्मद बेलाल, अजय तिवारी, विशाल सिंह समेत अन्य संविदाकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply