मोंढ़- क्षेत्र के जगदीशपुर(देईपुर) के निवासी एवं संघर्षशील युवा अधिकार मंच के जिला प्रभारी विनयपति त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कोकलमऊ प्राथमिक विद्यालय से सिद्धनाथ पुल तक अधूरे छूटे मार्ग के मरम्मत की माँग की है। जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र में उन्होंने कहा कि आजादी के 70 वर्षों के बाद भी उक्त मार्ग की दशा अत्यंत खराब है। साइकिल और बाइक सवारों को उक्त सड़क पर यात्रा करने पर आये दिन चोटें लगती रहती है। पत्र में उन्होंने बताया है कि 1995 में इस सड़क की स्वीकृति हुई थी एवं निर्माण कराया गया था। विधायक नीधि से हुए इस सड़क के निर्माण के समय बड़ी गिट्टी डाली गयी और बिना पिच किये इसी तरह छोड़ दिया गया।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि मंच के सदस्यों और ग्रामवासियों के साथ जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा गया और यथाशीघ्र सड़क के मरम्मत की माँग की गयी ताकि ग्रामीणों की समस्याएं दूर हों और दुर्घटनाओं को रोका जा सके। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य डॉ.गोपीचन्द ने बताया कि इस सड़क के मरम्मत के लिए कई बार जिलाधिकारी को एवं शासन स्तर तक अवगत कराया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मंच के सदस्यों के अलावा ग्रामीणों में फूलचन्द त्रिपाठी, नेमचंद त्रिपाठी, डॉ.गोपीचंद त्रिपाठी, पूर्व सैनिक रमेशचंद त्रिपाठी, पूर्व प्रधान सुरेशचन्द्र मिश्र, प्रकाश त्रिपाठी, सुरेशचंद त्रिपाठी, सोनू तिवारी आदि मौजूद रहे।