भदोही लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी रमेश बिन्द का विरोध अब अपना विस्तृत रूप लेता जा रहा है। विरोध अब भदोही के बाहर से भी देखने को मिल रहा है। इसका एक ताजा उदाहरण इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता एवं पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष प्रत्याशी अवनीश मिश्र ‘शौर्य’ ने भदोही से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार रमेश बिंद के ब्राह्मणों को जनेऊ उतार कर पीटने की बात पर एक बड़ा बयान दिया है। जिसमे कहा कि “रमेश बिंद को जनेऊ पहनकर जूता मारने वाले शख्स को 21 हज़ार रुपये का नगद इनाम और अंगवस्त्र भेंट जाएगा।
कहा कि वह जल्द ही भदोही जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर रमेश बिंद का नामांकन रद्द कराने का अनुरोध भी करेंगे क्योंकि ऐसे लोग सिर्फ ब्राह्मण ही नहीं अपितु सम्पूर्ण समुदाय के लिए सिर्फ कलंक हैं और ब्राह्मण का वही जनेऊ रमेश बिंद के गले के फाँसी का फंदा सिद्ध होगा।
इस बार भदोही की ब्राह्मण जमानत जब्त कराने का कार्य करेगें। ब्राह्मण सदैव श्रेष्ठ और पूज्यनीय था, है और रहेगा। इसके खिलाफ जल्द ही योजना के तहत बड़ा धरना प्रदर्शन और आंदोलन होगा। इसके अलावा छात्रनेता ने रमेश बिंद का व्हाट्सएप पर भी पुरा विवरण भेजा है।