जौनपुर। खेतासराय-शाहगंज रेलवे स्टेशन के बीच राजापुर गांव के पास शुक्रवार को एक छात्रा ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची शाहगंज जीआरपी ने क्षत-विक्षत शव को ट्रैक से हटवाया। शव के पास से मिली स्कूल की आईडी से उसकी पहचान हूई। इस दौरान शाहगंज की तरफ जा रही दून एक्सप्रेस को बीस मिनट तक रुकना पड़ा। उक्त छात्रा सुबह से ही इधर-उधर घूमती देखी गयी थी। दोपहर बाद वह कब राजापुर गांव के निकट चली गयी किसी को मालुम तक नहीं हुआ।
इस दौरान शाहगंज की तरफ से आती एक यात्री ट्रेन को देख लड़की ने अचानक ट्रेन के सामने छंलाग दी। जिससे उसका शरीर कई टुकड़ों में बट गया। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस और शाहगंज जीआरपी ने क्षत-विक्षत शव को ट्रैक से हटवाया। इस दौरान शाहगंज की तरफ जा रही दून एक्सप्रेस को घटना स्थल से पहले रोकना पड़ा। ट्रैक खाली होने पर बीस मिनट बाद ट्रेन रवाना हुई। उधर जौनपुर की तरफ जाने वाली ताप्ति गंगा ट्रेन को लगभग एक घण्टा शाहगंज स्टेशन पर रोकना पड़ा।
शव की पहचान पास से मिले छात्रा के स्कूल बैग में रखे डा.राम मनोहर लोहिया पीजी कालेज बेलवाना आजमगढ़ के आईडी से हुआ। आईडी के आधार पर छात्रा इसी जिले के दीदारगंज थाना के लालपुर गांव निवासी लालबहादुर की पुत्री रेशमा बताई जा रही है। वह बीए की छात्रा थी। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है। आत्महत्या का कारण मालूम नहीं हो पाया है।