ठाणे। जिले के कल्याण तहसील अंतर्गत पूर्व के लोकग्राम परिसर के निवासी सर्वेश तिवारी अपने १० वर्षीय बेटे को रायगढ जिले के खालापुर स्थित स्वामीनारायण इंटरनॅशनल स्कूल में दाखिला दिलाए थे। जिसमें छात्र-छात्राओ के रहने हेतु हाॅस्टल सुविधा भी उपलब्ध है और उसी हाॅस्टल का कर्मचारी आनंद (पूरा नाम नही मिला)ने दो बच्चो के मामूली झगङे की खबर सुन कपडे सुखानेवाले हैंगर से खूब पीटा जिस कारण १० वर्षीय छात्र आदित्य तिवारी के पीठ पर काफी चोंटे लगी।
जिसकी भनक रक्षाबंधन की त्योहार के मद्देनजर हुई छुट्टीयो में उनके अभिभावक पिता सर्वेश तिवारी को उस समय लगी जब वे अपने बेटे से मिलने पहुँचें। अपने बेटे के पीठ पर काफी जगहो पर दाग देख जब श्री तिवारी ने स्कूल प्रशासन से इस बारे में बात की तो प्रशासन ने अपनी उपर तक की रसूख तक की बातें सुना सुना मामले को ठंढे बस्ते में डालना चाहा जबकि आरोपी उस समय फरार था।
फलस्वरूप भुक्तभोगी छात्र के पिता ने डोम्बीबली के समाजसेवक एवं आधार फाऊंडेशन के सचिव तथा बजरंगदल के तटस्थ कार्यकर्ता गणेश निशाकांत मिश्रा, अनिरुद्ध कुलकर्णी एडवोकेट विशाल गायकवाड तथा उनके दोस्तो तथा सहयोगियो के साथ पुलिस सटेशन में प्राथमिकी दर्ज करायी तकरीबन इस वाक्या को एक सप्ताह होने को आये जबकि अभीतक स्कूल प्रशासन आरोपी आनंद का पूरा नाम नही बता रहा है तथा अपनी गुजरात तक की पहुँच की बातो का धौंस जमा रहा है। आगे मामले की जाँच जारी है।