नवी मुम्बई: अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच की तरफ से प्रतिवर्ष होने वाले कवि सम्मेलन गुदगुदी का सफल आयोजन इस वर्ष 31 अक्टूबर को रात 8 बजे वाशी के विष्णुदास भावे के भव्य सभागृह में शानदार तरीके से सम्पन्न हुआ। इंदौर से पधारे वरिष्ठ कवि सुरेश बवंडर, संजय बंसल, हरीश शर्मा यमदूत, प्रमिला शर्मा, अश्विनी उम्मीद एवं बसन्त आर्य ने जहाँ अपनी हास्य व्यंग्य की रचनाओं से श्रोताओं को हँसाया, वहीं अश्विनी पांडेय की कविताओं के श्रोताओं को एक नया विचार दिया। युवा कवि पवन तिवारी ने अपने गीत और ग़ज़ल से श्रोताओं को एक अलग दुनिया में ले गए। कुल मिलाकर संस्था अध्यक्ष अलका पांडेय जी ने नेतृत्व में एक यादगार कविताई शाम गुजारी। सफल संचालन कुमार जैन जी ने किया।
इस अवसर पर तीन व्यक्तित्वों का सम्मानित भी किया गया। जिनमें वरिष्ठ पत्रकार नामदार राही जी, शायर एन बी सिंह नादान जी एवं समाज सेवी अमरदीप सिंह प्रमुख थे। संस्था की सक्रिय सदस्य, रजनी साहू जी, वंदना जी, कविता जी, पूजा जी, चन्द्रिका व्यास जी सभी का योगदान सराहनीय रहा।
अग्निशिखा मंच की अलका पाण्डेय ने सबको आभार प्रकट की एवं साहित्य भूषण से सम्मानित कवि पवन तिवारी ने भी सबको शुभकामनाएँ प्रकट की।