रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छा गये छात्र
बस्ती : प्रत्येक छात्र महत्वपूर्ण है और उनमें कोई न कोई विशेष प्रतिभा छिपी हुई है। गुरूजनों का दायित्व है कि छात्र की जिस क्षेत्र में अभिरूचि हो उसे अवसर दिया जाय। अधिकतम अंक लाने से अधिक महत्वपूर्ण यह होना चाहिये कि विद्यार्थी के संस्कार के भाव और सीखने की प्रवृत्ति कैसी है? बच्चों की प्रतिभा और क्षमता पहचान कर उन्हें शिक्षित करने की आवश्यकता है। यह विचार पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार ने एस जे पी इंटरनेशनल स्कूल दुबौला के वार्षिकोत्सव अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया। छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि के विद्यालय पहुंचने पर स्काउट के बच्चों ने सलामी दिया। विद्यालय के संस्थापक प्रबन्धक जे. पी. तिवारी और विद्यालय परिवार की तरफ से पुलिस अधीक्षक का माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यालय के बच्चों ने देवी वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत किया। झुन-झुन झनानना बाजे मैया की पैजनिया’ गा कर विद्यालय की छोटी सी बच्ची ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रबंधक ने बच्चों को अच्छी शिक्षा, स्वच्छ वातावरण तथा सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर विद्यालय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय में प्रथम अंक आने वाले बच्चे नवी क्लास से क्रमशः प्रदीप कुमार, आकाश यादव, सूरज तिवारी, देवराज पाण्डेय, बालकृष्ण तिवारी, आयरन पाठक, मोहम्मद सैफ, आशीष तिवारी ,श्रद्धा, अर्पिता शुक्ला को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।
मुंबई से आए प्रसिद्ध गायक, अभिनेता सुरेश शुक्ल और उनके साथी कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका कंचन शुक्ला और सकीना बानो ने किया। तबला वादन विद्यालय के संगीत शिक्षक सत्य प्रकाश मिश्र ने किया। उन्होंने अपने शिष्यों के संग कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अम्बिका सिह, डा श्री कान्त तिवारी, कप्तान गज विधायक प्रतिनिधि सुनील पाडेय, सुनील मिश्रा, प्रमात्मा चक्रवतीर्, प्रत्युष सिंह, शिक्षकों, अभिभावकों के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।