Home जौनपुर मंदिर समिति ने किया पुजारी तथा ग्राम प्रधान का सम्मान

मंदिर समिति ने किया पुजारी तथा ग्राम प्रधान का सम्मान

273
0

जौनपुर। महमदपुर गाँव स्थित गुलरेश्वर महादेव मंदिर पर शिवरात्रि को मानस पाठ का हवन पूजन के साथ समापन के अवसर पर मंदिर जीर्णोध्दार व साफ सफाई व स्वच्छता में विशेष योगदान देने वाले पुजारी हरिश्चंद्र पाण्डेय और ग्राम प्रधान इंद्रजीत हरिजन को समाज सेवी अमरनाथ तिवारी ने अंगवस्त्रम् और धार्मिक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए बतौर अतिथि समरस फाउंडेशन मुम्बई के सचिव शिवपूजन पाण्डेय ने कहा कि अपने अच्छे कार्यो के बल पर समाज को प्रेरणा देने वाली प्रतिभाओं का सम्मान अवश्य किया जाना चाहिए। डाक्टर सुभाष चंद्र पाण्डेय ने कहा कि मंदिर परिसर को स्वच्छ रखने में जहाँ पुजारी जी का विशेष सहयोग है। वहीं प्रांगण में ईंट तथा मंदिर से लगभग पांच सौ मीटर आगे गोमती नदी तट तक खड़ंजा मार्ग बनाने में प्रधान का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर कैलाश नाथ पांडेय सरपंच, फौजदारी यादव, जगदंबा पाण्डेय, जगदीश सिंह, डाक्टर सूर्यनाथ सिंह, मुन्ना पाण्डेय, मुरारी मिश्र, सदापति तिवारी, रामपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद पांडेय ने किया।

Leave a Reply